अब पहले से कम साल जी रहा इंसान, कोविड ने कम कर दी जिंदगी | covid has reduced life… – भारत संपर्क

0
अब पहले से कम साल जी रहा इंसान, कोविड ने कम कर दी जिंदगी | covid has reduced life… – भारत संपर्क
अब पहले से कम साल जी रहा इंसान, कोविड ने कम कर दी जिंदगी

कोविड ने 1.6 साल कम कर दी जिंदगी

आनंद फिल्म का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग है. “ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, जहांपनाह, लंबी नहीं”. अंदाज तो उनका दार्शनिक था लेकिन हकीकत का देखें तो आज दुनिया में लोग पहले के मुकाबले ज्यादा लंबा जी रहे हैं. करीब 73 साल तक. पर कोविड महामारी की वजह से जिंदगी 1.6 साल कम हो गई है. इसकी जानकारी द लैंसेट जर्नल की एक ताजा रिसर्च में सामने आई है. इस नए रिसर्च ने कोरोना के गंभीर स्वास्थय जोखिम को उजागर कर दिया है. कई दूसरे अध्ययनों में भी यह बात सामने आ चुकी है कि कैसे कोविड ने वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. संक्रमण ने कई लाखों जिंदगियों की जान ले ली तो जो इससे बच गए उनका पीछा भी कोरोना ने नहीं छोड़ा. कई दूसरी बीमारियों से लोग घिरते चले गए कि आज भी इससे उबर नहीं पाए हैं.

रिपोर्ट की मुख्य बातें क्या हैं?

रिसर्च के मुताबिक महामारी आने तक वैश्विक जीवन प्रत्याशा यानी लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ रही थी. लाइफ एक्सपेक्टेंसी से मतलब है एक व्यक्ति अपने जन्म के समय से कितने वर्षों तक जीने की उम्मीद कर सकता है. 1950 में लोगों की औसत आयु 49 साल से बढ़कर 2019 में 73 साल से अधिक हो गई है. लेकिन 2019 और 2021 के बीच इसमें 1.6 गिरावट आई. एक्सपर्टस का कहना है कि ये कोविड के सबसे गंभीर दुष्प्रभावों में से एक है. साल 2020-2021 के दौरान ये अध्ययन किया गया. अध्ययन में पाया गया कि इस दौरान 84 प्रतिशत देशों में जीवन प्रत्याशा में गिरावट आई. मेक्सिको सिटी, पेरू और बोलीविया जैसी जगहों पर ज्यादा असर पड़ा.

ये भी पढ़ें

पुरुषों में 22% बढ़ा मृत्युदर

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि इस दौरान 15 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की मृत्युदर पुरुषों में 22 प्रतिशत और महिलाओं में 17 प्रतिशत बढ़ गई है. उनका अनुमान है कि 2020 और 2021 में वैश्विक स्तर पर लगभग 13.1 करोड़ लोगों की मौत हुई जिनमें से लगभग 1.6 करोड़ लोगों की मृत्यु कोरोना महामारी के वजह से हुई. रिसर्च में यह भी पाया गया कि 2020 और 2021 में महामारी के दौरान वैश्विक स्तर पर वयस्क मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है. हालाँकि, COVID-19 महामारी के बीच शिशु मृत्यु दर में गिरावट जारी रही. 2019 की तुलना में 2021 में पाँच साल से कम उम्र के बच्चों में पाँच लाख कम मौतें हुईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क