पिता और दादा के साथ अब खुद की भी तस्वीर, आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं किम जोंग उन?… – भारत संपर्क


किम जोंग उन
हमेशा चर्चाओं में रहने वाले उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन एक बार से सुर्खियों में हैं. उत्तर कोरिया में पहली बार किम जोंग उन की तस्वीर सार्वजनिक जगहों पर उनके दादा और पिता की तस्वीरों के साथ लगी है. उत्तर कोरिया में नेताओं के तस्वीरें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. 1948 में देश की स्थापना के बाद से वहां नेताओं की तस्वीरें सार्वजनिक जगहों पर लगाने की परंपरा चली आ रही है. यह परंपरा किम परिवार के शासन को मजबूत बनाए रखती है. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया में हर घर और हर दफ्तर में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग की तस्वीर लगाना जरूरी है. लेकिन अब तक छोटे किम की भी तस्वीर लगाना अनिवार्य नहीं थी.
उत्तर कोरिया के मीडिया ने बुधवार को एक फोटो जारी की. इसमें एक इमारत की दीवार पर किम जोंग उन की तस्वीर किम जोंग इल और किम इल सुंग की फोटो के साथ दिख रही है. सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के सेंट्रल कैडर ट्रेनिंग स्कूल की हालिया यात्रा के दौरान यह तस्वीर ली गई है. इससे यह समझा जा रहा है कि किम जोंग उन अपनी पोजिशन को अपने पिता और दादा के बराबर रखना चाहते हैं. यह दिखाता है कि उनका शासन भी उतना ही पावरफुल है जितना उनके पूर्वजों का था. इसे एक नए युग की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है.
विशेषज्ञों ने इस पर क्या कहा
लंबे समय से उत्तर कोरिया पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार है जब किम जोंग उन की फोटो उनके पिता और दादा की तस्वीरों के साथ सार्वजनिक रूप से लगाई गई है. किम इस तरह यह संकेत देते हैं कि उनकी पोजिशन पिता और दादा के बराबर है, जिन्हें वहां के लोग देवताओं के समान मानते हैं. ऐसा करके किम जोंग उन अपने खुद के एक नए युग की शुरुआत का ऐलान करना चाहते हैं.