अब भारत में नहीं दिखेंगे बाबर-रिजवान और शाहीन अफरीदी, पहलगाम हमले के बाद बड… – भारत संपर्क

बाबर-शाहीन का भारत में खेल खत्म (फोटो-पीटीआई)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पाकिस्तान के हर बड़े खिलाड़ी, नेता, संस्थानों पर कार्रवाई कर रही है. पहले इन खिलाड़ियों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन किए गए और अब कई दिग्गज खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं.पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंड भारत में बैन हो गए हैं. बता दें इन खिलाड़ियों के भारत में भी काफी फॉलोअर्स हैं लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बड़ा झटका दिया गया है.
पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें सैलानियों को गोली मारी गई थी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस आतंकी हमले को लश्कर ए तैयबा के सहयोग से अंजाम दिया गया था, जिसका बेस पाकिस्तान में है. हैरानी की बात ये है कि इस आतंकी हमले के बाद शाहीन अफरीदी, जुनैद खान जैसे खिलाड़ियों ने भारत का मजाक उड़ाया था. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना शुरू कर दिया. शोएब अख्तर, बासित अली, पाकिस्तानी न्यूज चैनल, पाकिस्तान के स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल के यूट्यूब अकाउंट भी बैन कर दिए गए.