अब बोर्ड के बच्चों को होने लगा परिणाम का इंतजार- भारत संपर्क
अब बोर्ड के बच्चों को होने लगा परिणाम का इंतजार
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ ही दिनों में घोषित होने वाला है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये परिणाम आगामी 9 या 10 मई को घेाषित किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुआ है। रिजल्ट जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से भी अनुमति मांगी गई थी। अनुमति भी मिल गई है। हालांकि प्रदेश में सात मई को कई लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुए है। इसको देखते हुए अभी रिजल्ट जारी नहीं हो पाए हैं, अब मतदान के बाद जल्द रिजल्ट के आसार है। परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। सबसे ज्यादा सवाल परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा।