चीन की चालाकियों को अब मिलेगा करारा जवाब, भारत बना रहा 3 जासूसी विमान | India China… – भारत संपर्क

0
चीन की चालाकियों को अब मिलेगा करारा जवाब, भारत बना रहा 3 जासूसी विमान | India China… – भारत संपर्क
चीन की चालाकियों को अब मिलेगा करारा जवाब, भारत बना रहा 3 जासूसी विमान

चीन को चौंकायेगा भारत

भारत ने चीन की चालाकियों को करारा जवाब देने की अहम तैयारी कर ली है. विस्तारवादी चीन भारत को घेरने के लिए कई तरह की चालें और पैंतरे अपनाता रहा है लेकिन उसकी चालाकियों के चक्रव्यूह को भेदने के लिए भारत भी साम दाम दण्ड भेद की रणनीति बना रहा है. रक्षा अधिकारियों के हवाले से खबर है कि भारत तीन नए जासूसी विमान विकसित करने की योजना बना रहा है. ये जासूसी विमान रेंज निगरानी मिशन के तहत दुश्मनों की हर चाल पर पैनी नजर रखने और लंबे समय तक काम करने में सक्षम होंगे.

रक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय लगातार स्वदेशी तकनीक पर जोर दे रहा है. इसलिए तमाम साजो सामान को अपग्रेड भी किये जा रहे हैं. योजना स्वदेशी इंटेलिजेंस, निगरानी, ​​लक्ष्य प्राप्ति और टोही (आई-स्टार) विमान, एम्ब्रेयर लीगेसी जेट विमान प्लेटफॉर्म पर एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (एईडब्ल्यूएंडसी) मार्क 1ए विमान, एयरबस 321 पर एईडब्ल्यूसी मार्क 2 विकसित करने की है.

‘आत्मनिर्भर भारत’ बनने की तरफ बड़ा कदम

इन जासूसी विमानों को सिग्नल इंटेलिजेंस और संचार जैमिंग सिस्टम विमान भी कहा जाएगा. जासूसी विमानों की तकनीक DRDO और भारतीय वायु सेना की ओर से मिलकर विकसित की जा रही है. इन विमानों को बनाने के लिए एयरबस-319 श्रेणी के विमानों का उपयोग किया जाएगा. विमानों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश तकनीक और उपकरण भारत में ही बनाए जाएंगे. स्वदेशी तकनीक पर आत्मनिर्भर बनने का भारत का जो सपना रहा है उसकी तरफ ये बड़ा कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें

कब तक इन विमानों को मिलेगी मंजूरी?

फिलहाल जिन विमानों को बनाने का प्रस्ताव एडवांस्ड स्टेज में है और अगले सप्ताह मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि संबंधित एजेंसियां विमान निर्माताओं को विमान के लिए प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए टेंडर जारी करेंगी.

भारतीय नौसेना के लिए क्या तैयारी है?

भारतीय वायु सेना के साथ ही भारतीय तट रक्षक और भारतीय नौसेना के लिए भी मध्यम दूरी की क्षमता वाले टोही विमान विकसित किए जा रहे हैं. भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख महानिदेशक राकेश पाल ने हाल ही में कहा था कि सी-295-आधारित समुद्री निगरानी विमान बल को भारतीय क्षेत्र पर नजर रखने के लिए एक मजबूत स्वदेशी क्षमता देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क