अब सीपत थाने में आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, मीडिया ने…- भारत संपर्क

कथित तौर पर थानेदार कृष्ण चंद्र सिदार की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर सीपत थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप ने गुरुवार सुबह 10:00 बजे थाना कक्षा में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। आरक्षक ने टी आई पर गाली गलौज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यह भी बताया जा रहा है कि टीआई के नेतृत्व में नावाडीह चौक में वाहन चेकिंग के दौरान टीआई द्वारा सिपाही को दुत्कारा गया था लेकिन इस मामले में अब विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आया था जिस पर थाना प्रभारी ने उसे हिदायत देकर रोजनामचा रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी बात पर आरक्षक ने गले के गमछे को पंखे से बांधते हुए खुदकुशी की कोशिश की, जिसे सिपाहियों ने रोका और फिर उप पुलिस अधीक्षक ने उसकी काउंसलिंग की तो पता चला कि वह अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान है इसलिए उसका ट्रांसफर रक्षित केंद्र अथवा अन्य किसी ग्रामीण थाने में करने की बात कही जा रही है।
error: Content is protected !!