अब सीपत थाने में आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, मीडिया ने…- भारत संपर्क

0
अब सीपत थाने में आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, मीडिया ने…- भारत संपर्क




अब सीपत थाने में आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, मीडिया ने कहा टी आई कर रहे हैं प्रताड़ित, विभाग ने बताया पारिवारिक समस्याओं में उलझ कर सिपाही ने उठाया था यह कदम – S Bharat News























कथित तौर पर थानेदार कृष्ण चंद्र सिदार की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर सीपत थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप ने गुरुवार सुबह 10:00 बजे थाना कक्षा में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। आरक्षक ने टी आई पर गाली गलौज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यह भी बताया जा रहा है कि टीआई के नेतृत्व में नावाडीह चौक में वाहन चेकिंग के दौरान टीआई द्वारा सिपाही को दुत्कारा गया था लेकिन इस मामले में अब विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आया था जिस पर थाना प्रभारी ने उसे हिदायत देकर रोजनामचा रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी बात पर आरक्षक ने गले के गमछे को पंखे से बांधते हुए खुदकुशी की कोशिश की, जिसे सिपाहियों ने रोका और फिर उप पुलिस अधीक्षक ने उसकी काउंसलिंग की तो पता चला कि वह अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान है इसलिए उसका ट्रांसफर रक्षित केंद्र अथवा अन्य किसी ग्रामीण थाने में करने की बात कही जा रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…