अब एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सीपत थाने…- भारत संपर्क

0
अब एनटीपीसी सीपत कॉलोनी में आयोजित डांडिया को लेकर सीपत थाने…- भारत संपर्क

अपने धर्म, संस्कृति की रक्षा करने और अपसंस्कृति को रोकने के लिए सनातनी युवा पूरी तरह सक्रिय है। बिलासपुर में रास गरबा डांडिया के नाम पर फूहड़ कार्यक्रमों का विरोध किया गया। अब खबर आ रही है कि मिनी भारत कहे जाने वाले सीपत एनटीपीसी प्लांट परिक्षेत्र में रहने वाले एनटीपीसी कर्मचारी के लिए आयोजित डांडिया कार्यक्रम में भी फूहड़ और अश्लील फिल्मी गानों पर लोग थिरकते नजर आए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीपत एनटीपीसी कॉलोनी के अंदर स्थित सर्व धर्म मंदिर परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया था, जहां कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं ,बच्चे और युवतियां अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हमें रोक के दिखाएं जिसके बम में है दम जैसे गीत पर डांडिया खेलते लोग नजर आ रहे हैं।

इसे अपसंस्कृति और हिंदू परंपराओं का मजाक बताते हुए बिलासपुर और सीपत क्षेत्र के युवाओं ने सीपत थाने पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध कर रहे धनंजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि गरबा डांडिया मां दुर्गा की आराधना का पर्व है। गुजरात में महिषासुर और मां दुर्गा के युद्ध के प्रतीकात्मक रूप में हाथों में डांडिया लेकर महिलाएं यह नृत्य करती है लेकिन बिलासपुर, जिसे संस्कारधानी कहा जाता है वहां डांडिया के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है । बार-बार मना करने के बावजूद फिल्मी गानों पर डांडिया आयोजित किया जा रहा है जबकि पारंपरिक रूप से डांडिया नृत्य केवल भजनों पर ही किया जाना चाहिए । इसे हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए बड़ी संख्या में सनातनी युवाओं ने सीपत थाने पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …