अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क

0
अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क

ठंड के मौमस में दही जमने में टाइम लग जाता है. ऐसे में अगर दही से कुछ बनाना हो तो मुश्किल आ जाती है. लेकिन अब आप घर में मिनटों में दही जमा सकेंगे. इसमें आपकी मदद योगर्ट मेकर करेगा. इसमें आपको 1 से डेढ़ लीटर दही आसानी से जमा सकते हैं. ये इलेक्ट्रिक ऑटोमेटिक कर्ड मेकर आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, मीशो और फ्लिकार्ट पर सस्ता मिल रहा है.

AGARO Portable Yogurt Maker

इस इलेक्ट्रिक दही जमाने की मशीन में आप 1.2 लीटर दही जमा सकते हैं. इसमें आपको स्टेनलेस बाउल में आपको 6 से 8 घंटे में दही तैयार होकर मिल जाएगी. कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है. ये मशीन फुली ऑटोमैटिक है. इसे आप अमेजन से मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं.

MAITRI पोर्टेबल योगर्ट मेकर

ये कर्ड मेकर एक लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें आपको बहुत संदर पिंक और व्हाइट कलर मिल रहा है. ये आपकी किचन में रखा हुआ अच्छा लगेगा. इसे आप मीशो से केवल 757 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको और भी कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. आप अपनी पसंद से कोई भी कलर का योगर्ट मेकर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Croptil इलेक्ट्रिक योगर्ट मेकर

फ्लिपकार्ट पर आपको ये दही जमाने वाली मशीन 459 रुपये में मिल रही है. इसे चलाने के लिए 220-240 v पावर की जरूरत होती है. ये मात्र 10 घंटे में 2-3 लोगों के लिए दही आसानी से जमाकर दे सकता है. इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा कैपेसिटी वाली मशीन खरीदना चाहते हैं तो आपको अपना बजट थोड़ा सा बढ़ाना होगा. यहां पर आपको एक बार में ज्यादा दही जमाने वाली मशीन का भी ऑप्शन मिल रहा है.

इसके अलावा आपको और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं जिन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो आपको इन पर बेहतरीन डील्स ऑफर कर रहे हैं. यहां आपको 500 रुपये से लेकर 2000 हजार रुपये के अंदर कई योडर्ट मेकर ऑप्शन मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क| मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क| Indore News: महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश…… – भारत संपर्क| गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| चीन ने बनाई ऐसी धाकड़ कार, स्पीड ब्रेकर पर भी नहीं गिरे बोनट पर रखे कांच के ग्लास,…