एंड्रॉयड फोन में अब डिलीट हुआ मैसेज भी आ जाएगा वापस, ये है आसान तरीका – भारत संपर्क

0
एंड्रॉयड फोन में अब डिलीट हुआ मैसेज भी आ जाएगा वापस, ये है आसान तरीका – भारत संपर्क
एंड्रॉयड फोन में अब डिलीट हुआ मैसेज भी आ जाएगा वापस, ये है आसान तरीका

डिलीट मैसेज रीस्टोर करने का तरीका.

Recover Deleted Messages: कई बार बेहद जरूरी मैसेज फोन में से डिलीट हो जाते हैं. ऐसे में डिलीट मैसेज को वापस रीस्टोर करना बहुत मुश्किल होता है. अगर आपने गलती से कोई इंपोर्टेंट टेक्स्ट मैसेज डिलीट कर दिया है और उसे वापस पाना चाहते हैं, तो घबराइए नहीं. एंड्रॉयड फोन में कुछ तरीकों की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को फिर से हासिल कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Messages में चेक करें

अगर मैसेजिंग के लिए गूगल मैसेज ऐप प्राइमरी है, तो आपके डिलीट हुए मैसेज को आर्काइव किया जा सकता है. मैसेज रीस्टोर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • गूगल मैसेज ऐप खोलें.
  • ऊपर राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • ‘Archived’ (आर्काइव्ड) ऑप्शन चुनें.
  • जिस मैसेज को रीस्टोर करना चाहते हैं, उस पर थोड़ी देर के लिए प्रेस करें.
  • ऊपर राइट कॉर्नर में अनआर्काइव बटन पर टैप करें.

रिसाइकिल बिन चेक करें

अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके डिलीट हुए मैसेज 30 दिन तक सैमसंग के रिसाइकिल बिन में सेव रहते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप उन्हें आसानी से वापस पा सकते हैं:

ये भी पढ़ें

  • मैसेज ऐप खोलें.
  • टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर टैप करें.
  • ‘Recycle bin’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • जिन मैसेज को आप वापस पाना चाहते हैं, उन्हें चुनें.
  • ‘Restore’ पर टैप करें, ताकि वे वापस आपकी मैसेज लिस्ट में आ जाएं.
  • यह तरीका सिर्फ सैमसंग फोन पर ही काम करेगा, जहां रिसाइकिल बिन का फीचर मिलता है.

क्लाउड सर्विस और थर्ड-पार्टी रिकवरी ऐप्स

कई स्मार्टफोन कंपनियां क्लाउड सर्विस देती हैं, जिनमें फोन का डेटा क्लाउड में सेव होता है. अगर आप भी फोन कंपनी की क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ मामलों में डिलीट हुए मैसेज रीस्टोर करने में मदद मिल सकती है.

इसके अलावा आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इन ऐप्स में आपके पर्सनल डेटा और सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खतरा रहता है. इसलिए केवल ट्रस्टेड ऐप का ही इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क