अब अमेरिका में ही रिन्यूअल हो जाएगा H 1B Visa, पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च | america starts…

0
अब अमेरिका में ही रिन्यूअल हो जाएगा H 1B Visa, पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च | america starts…
अब अमेरिका में ही रिन्यूअल हो जाएगा H-1B Visa, पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च

एक अप्रैल तक चलेगा वीजा रिन्यूअल का कार्यक्रम. (सांकेतिक)

अमेरिका ने सबसे अधिक मांग में रहने वाले एच-1बी विदेश कार्य वीजा का देश में ही रिन्यूअल करने का एक पायलट कार्यक्रम औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है. इस कदम का हजारों भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल को लाभ मिलने की संभावना है।

एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है, जिनके लिए थियोरेटिकल और टेक्निकल एक्सपर्टाइज की आवश्यकता होती है. टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं.

एक अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम

वीजा रिन्यूअल का यह कार्यक्रम 29 जनवरी को शुरू किया गया और यह एक अप्रैल तक चलेगा. इससे एच-1बी वीजा धारकों को अपने वीजा के नवीनीकरण में मदद मिलेगी. इस संबंध में एक घोषणा पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा के दौरान की गयी थी.

ये भी पढ़ें

अमेरिका में ही रिन्यूअल होगा वीजा

विदेश विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 29 जनवरी से एक अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. यह करीब दो दशक में पहली बार है जब सीमित संख्या में एच-1बी गैर अप्रवासी वीजा धारक अमेरिका में ही अपने वीजा को रिन्यूअल करा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में ‘आग का गोला’ बन सकता है Laptop, नुकसान से बचाएंगी ये टिप्स! – भारत संपर्क| ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क| सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क