अब कैसा है KIIT का माहौल? जहां नेपाली छात्रा ने की थी खुदकुशी

0
अब कैसा है KIIT का माहौल? जहां नेपाली छात्रा ने की थी खुदकुशी
अब कैसा है KIIT का माहौल? जहां नेपाली छात्रा ने की थी खुदकुशी

केआईआईटी में माहौल सामान्य होने की ओर

ओडिशा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में 20 साल की नेपाली युवती की आत्महत्या के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. घटना के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में छात्र कक्षाओं में पहुंचे.

रविवार को छात्रा की खुदकुशी की घटना ने पूरे केआईआईटी को हिला कर रख दिया था. जब 20 साल की प्रकृति लामसाल ने कथित रूप से फांसी लगा ली थी. संस्थान के लगभग 1,000 नेपाली छात्रों को निलंबित कर दिया गया और उन्हें परिसर छोड़ने का आदेश दिया गया. इस कार्रवाई के बाद माहौल में तनाव बढ़ गया था.

पुलिस आयुक्त एस देव दत्त सिंह ने बताया कि 21 साल की एक इंजीनियरिंग छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा. जहां वह भागने की कोशिश कर रहा था. आरोपी पर आरोप है कि उसने मृतका को ब्लैकमेल किया और गाली-गलौच की.

सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं. जिन्हें फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है. सोमवार को संस्थान में कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं. हालांकि छात्र संख्या बहुत कम थी. गुरुवार को पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच परिसर में छात्रों की संख्या बढ़ी और अधिक छात्र कक्षाओं में पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि जिन नेपाली छात्रों को परिसर छोड़ने के लिए कहा गया था. वे अब तक लौटे नहीं हैं.

केंद्र और राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद केआईआईटी प्रशासन ने माफी मांगी और नेपाली छात्रों से परिसर में लौटने का अनुरोध किया. ओडिशा सरकार ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. जो युवती की मौत और नेपाली छात्रों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच करेगी. इस घटना के बाद हालात अब सामान्य होते दिख रहे हैं और छात्रों का शैक्षिक माहौल फिर से सुधर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिवस पर मिला जनता का अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबर आजम की खोज करने वाले को पाकिस्तान ने ‘स्पेशल कोचिंग’ के लिए बुलाया, भा… – भारत संपर्क| Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क| RRB RPF Constable Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड…