अब कैसे दूंगा प्लाट? रजिस्ट्री कराने आया प्रॉपर्टी डीलर, कार में रखे 25 लाख… – भारत संपर्क

0
अब कैसे दूंगा प्लाट? रजिस्ट्री कराने आया प्रॉपर्टी डीलर, कार में रखे 25 लाख… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के बरेली में टप्पेबाज गिरोह लगातार सक्रिय हैं और पुलिस उन पर अंकुश नहीं लग पा रही है. एक बार फिर टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. कचहरी पर रजिस्ट्री कराने गए प्रॉपर्टी डीलर की कार से अज्ञात बदमाशों ने 25.81 लाख रुपए की टप्पेबाजी कर ली. जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी लॉक थी, लेकिन रुपयों का बैग गायब था. प्रॉपर्टी डीलर ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. प्रॉपर्टी डीलर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.
दरअसल, बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कुबेर होम्स कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राहुल भटनागर कार में रुपयों से भरा बैग लेकर कचहरी पहुंचे थे. राहुल एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे. बैग में 25 लाख 81 हजार रुपए थे. आरोप है कि राइफल क्लब के सामने उन्होंने कार पार्क की थी. जब वह रजिस्ट्री कराकर वापस लौटे तो गाड़ी से रुपयों से भरा बैग गायब था लेकिन कार लॉक थी.
प्रॉपर्टी डीलर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रॉपर्टी डीलर ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. लेकिन टप्पेबाजों का पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस ने कचहरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख रही है और उनके फोटोज भी निकलवाए हैं. वही प्रॉपर्टी डीलर राहुल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
राइफल क्लब के आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरु कर दिया है. कार के पास में दो लोग मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में राहुल से भी डिटेल मांगी है कि उनके साथ कौन-कौन लोग थे. किसको रजिस्ट्री करानी थी. 25 लाख रुपए उनके पास कहां से आये थे. गाड़ी लॉक रही तो रुपए कैसे निकल गए. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क