अब इमरान और उनकी पत्नी को 14 साल की सजा, तोशाखाना मामले में दोषी करार | Imran Khan…


फाइल फोटो
इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कल उन्हें साइफर केस में 10 साल की सजा सुनाई गई. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के मुताबिक अब खबर आ रही है कि इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 सााल की सजा सुनाई गई है. ये सजा तोशाखाना केस में हुई है.
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में इमरान खान की पार्टी बगैर अपने चुनावी निशान बल्ले के जोर आजमाइश कर रही है. कल ही इमरान की पार्टी से जुड़े जलसे में बम धमाके की खबर आई थी. इमरान की ज्यादातर लीडरशिप जेल में है. इमरान और उनकी पत्नी को सजा साइफर मामले में आए एक अदालत के फैसले के ठीक एक दिन बाद आई है.