अब UP से डीजल खरीदेगा MP, ग्वालियर नगर निगम ने क्यों उठाया ये कदम? – भारत संपर्क

0
अब UP से डीजल खरीदेगा MP, ग्वालियर नगर निगम ने क्यों उठाया ये कदम? – भारत संपर्क

ग्वालियर नगर निगम (फाइल फोटो).
ग्वालियर नगर निगम अब उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदेगा, क्योंकि MP की तुलना में झांसी में डीजल सस्ता है. ऐसे में डीजल खरीदने के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. नगर निगम के बचत के गणित पर विपक्ष में बैठे बीजेपी पार्षद सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ग्वालियर नगर निगम मध्य प्रदेश शासन से अनुदान ले रहा है और खजाना उत्तर प्रदेश का भरने की तैयारी में है.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम को हर साल अपने वाहनों को चलाने के लिए करोड़ों का डीजल खरीदना होता है. प्रदेश में ज्यादा वैट होने के साथ ही अन्य टैक्स लगाए जाने से डीजल-पेट्रोल महंगा है. ऐसे में इस महंगाई के माहौल के बीच नगर निगम ने बचत का गणित निकाला है. नगर निगम अपनी डीजल की जरूरत को पूरा करने के लिए इसे उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से खरीदने जा रहा है. नगर निगम को झांसी से डीजल 4 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. नगर निगम परिषद से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है.
खाया MP का, खजाना भरेगा UP का- BJP पार्षद
इस निर्णय का बीजेपी के पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि नगर निगम अनुदान मध्य प्रदेश से लेता है और खजाना उत्तर प्रदेश को भरेगा. यह गलत है और ऐसी स्थिति में ग्वालियर नगर निगम के लिए कहा जा सकता है कि जिस थाली में खाया, उसी में ही छेद किया.
विपक्ष में बैठे बीजेपी के पार्षदों द्वारा इस कदम का विरोध किए जाने पर कांग्रेस की नगर सरकार के MIC मेंबर अवधेश कौरव का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि कांग्रेस की नगर सरकार यह पहली बार करने नहीं जा रही है. पूर्व में कोरोना काल के दौरान प्रशासकों द्वारा भी खर्चों को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा चुका है.
आइये आपको बताते हैं कि ग्वालियर नगर निगम ने यह बचत का गणित क्यों लगाया?

ग्वालियर नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024-25 में वाहनों के लिए डीजल उपयोग पर 26 करोड़ का खर्चा होगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नगर निगम को वर्तमान दर 91 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से डीजल दे रहा है.
नगर निगम को हर महीने लगभग 15 टैंकर डीजल यानि 12000 लीटर डीजल की जरूरत होती है.
उत्तर प्रदेश के झांसी से इसकी खरीदी करने पर हर महीने लगभग 87 लाख रुपए की बचत का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा टैक्स लगता है.
MP में 19% वैट, अतिरिक्त वैट एक रुपए 50 पैसे प्रति लीटर और सेस 1% लगता है.
उत्तर प्रदेश के झांसी में वैट 17.08% के अलावा कोई दूसरा टैक्स नहीं लगता है.
यही कारण की MP के ग्वालियर में डीजल 91 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर की तुलना में झांसी में 87 रुपए 49 पैसे में ही एक लीटर मिल जाता है.

बहरहाल नगर निगम के इस बचत के गणित से निगम को लाखों को फायदा होगा. वहीं प्रदेश सरकार को हर महीने लाखों के टैक्स का नुकसान होगा. ऐसे में देखना होगा कि डीजल खरीदी का यह मसला और कितना तूल पकड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क| 1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क