BSNL Plan: सस्ता प्लान पर अब कम दिन! इस कंपनी ने चुपचाप घटाई वैलिडिटी – भारत संपर्क

0
BSNL Plan: सस्ता प्लान पर अब कम दिन! इस कंपनी ने चुपचाप घटाई वैलिडिटी – भारत संपर्क
BSNL Plan: सस्ता प्लान पर अब कम दिन! इस कंपनी ने चुपचाप घटाई वैलिडिटी

Bsnl 147 Plan ValidityImage Credit source: Freepik

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को झटका देते हुए 147 रुपए वाले सस्ते प्लान के बेनिफिट्स में कटौती कर दी है. इससे पहले हाल ही में कंपनी ने 99 रुपए वाले प्लान की वैधता में कटौती की थी. 147 रुपए वाले प्लान में पहले क्या मिलता था और अब आप लोगों को क्या मिलेगा, आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं.

BSNL 147 Plan: पुराने और नए बेनिफिट्स

147 रुपए वाले बीएसएनएल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से अब आप लोगों को 10 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. डेटा और कॉलिंग के अलावा ये प्लान अब आप लोगों को 25 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा, लेकिन गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि इस प्लान के साथ एसएमएस का फायदा नहीं मिलेगा. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 40Kbps कर दी जाएगी.

पुराने बेनिफिट्स: पहले 147 रुपए वाले प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, बाकी बेनिफिट्स पहले की तरह ही हैं. डेटा और कॉलिंग बेनिफिट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन वैलिडिटी 5 दिन कम कर दी गई है.

बढ़ गया डेली खर्च

वैलिडिटी कम होने की वजह से अब ये प्लान महंगा पड़ेगा, क्योंकि अब प्रतिदिन का खर्च बढ़ गया है. 30 दिन की वैलिडिटी और 147 रुपए की कीमत के हिसाब से पहले प्रतिदिन का खर्च 4.90 रुपए था और अब 25 दिन की वैधता और 147 रुपए की कीमत के हिसाब से इस प्लान का प्रतिदिन खर्च अब बढ़कर 5.88 रुपए हो गया है.

इसका मतलब ये है कि इस प्लान का डेली खर्च अब लगभग 1 रुपए बढ़ गया है, हालांकि बीएसएनएल के टैरिफ अभी भी भारत में सबसे किफायती हैं, फिर भी कंपनी अभी तक अपने निजी प्रतिस्पर्धियों जैसा अनुभव प्रदान नहीं कर पाई है. 4G रोलआउट पूरा होने के बाद, बीएसएनएल परीक्षण के लिए कुछ साइटों को 5G में अपग्रेड करने पर विचार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क| कानपुर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में घुसा पानी, अरहर-मक्का की फसलों … – भारत संपर्क| भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…| Raigarh: स्कूल सामाग्री उपहार में पाकर बच्चे हुए निहाल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील… – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसानों की मांग और कलेक्टर के आदेश पर रविवार को खूंटा घाट…- भारत संपर्क