ईशान किशन का करियर अब सिर्फ हार्दिक पंड्या ही बचा सकते हैं? | Ishan Kishan … – भारत संपर्क

0
ईशान किशन का करियर अब सिर्फ हार्दिक पंड्या ही बचा सकते हैं? | Ishan Kishan … – भारत संपर्क

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या में है गजब की बॉन्डिंग (Photo: Instagram)
ईशान किशन ने ये तो कह दिया है कि वो फिर से घरेलू क्रिकेट की ओर लौटेंगे. वहां खेलेंगे और फिर उसके जरिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तलाशेंगे. लेकिन, क्या ये सब इतना आसान रहने वाला है. शायद नहीं. ईशान किशन अगर घरेलू क्रिकेट में खेलकर परफॉर्म भी कर दें, फिर भी ये कहना की उनकी टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी, जरा मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में जगह बनाने या बनाए रखने को लेकर खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्न्दिता बढ़ चुकी है. ऐसे में ये कयास लगाना गलत नहीं होगा कि ईशान किशन के करियर को अब सिर्फ हार्दिक पंड्या ही बचा सकते हैं.
टीम इंडिया के साथ ईशान किशन का करियर वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक एकदम शानदार चल रहा था. वो टीम के साथ लगातार बने थे. लेकिन, फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर लिए एक फैसले के बाद सबकुछ अचानक से बदल गया. टीम इंडिया में जगह के अलावा BCCI ने ईशान किशन से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी छीन लिया. ना तो T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में उनका सेलेक्शन हुआ और ना ही जिम्बाब्वे दौरे पर. आलम ये है कि अब बहुत जल्दी उन्हें टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेले एक साल भी होने वाला है.
ये भी पढ़ें

ईशान किशन अब घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार
हालांकि, जिस वजह से ईशान को ये सबकुछ झेलना पड़ा आखिर में उन्हें वही करने को मजबूर होना पड़ा है. साउथ अफ्रीका दौरे से मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने वाले ईशान अगर BCCI के निर्देशों को फॉलो कर घरेलू क्रिकेट खेलते तो शायद अब तक वो टीम इंडिया में वापसी कर भी चुके होते. उन्होंने तब तो BCCI के निर्देश नहीं माने लेकिन अब घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं.
ईशान किशन के लिए वापसी की राह आसान नहीं!
लेकिन, क्या घरेलू क्रिकेट खेलकर ईशान किशन की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है? ये सवाल इसलिए क्योंकि बात सिर्फ परफॉर्म करने की नहीं है, उन खिलाड़ियों से भी तगड़े कॉम्पिटिशन की है, जो पहले से ही टीम के अंदर हैं. इंजरी से ऋषभ पंत की वापसी के बाद ईशान किशन के लिए बतौर विकेटकीपर खेल पाना मुश्किल दिखता है. वहीं अगर टीम के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देखें तो संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल से उन्हें तगड़ा कॉम्पिटिशन है. इसके अलावा बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और उभरकर आए अभिषेक शर्मा से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है.
अब तो हार्दिक पंड्या ही बचा सकते हैं करियर!
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों को कामयाबी कितनी मिलेगी, ये उनके खुद के दम पर कहना मुश्किल है. ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या ही हैं जो उनके करियर को बचा सकते हैं. अब सवाल है कि हार्दिक पंड्या ये काम कैसे करेंगे? कैसे वो ईशान किशन के डूबते करियर के लिए तिनके का सहारा बन सकते हैं? तो इसका जवाब है इन दो खिलाड़ियों की बॉन्डिंग. इनके बीच का प्यार और अपनापन. ईशान किशन, हार्दिक पंड्या के करीबी माने जाते हैं. अक्सर ईशान को हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करते या समय बिताते देखा जा सकता है.

ईशान करेंगे ये काम तभी तो पंड्या कुछ करेंगे
ईशान और हार्दिक का आपसी कनेक्शन तो तगड़ा है ही. इसके अलावा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या T20 फॉर्मेट में भारत के अगले कप्तान भी होंगे. ऐसे में ईशान को हार्दिक से अपनी नजदीकियों का फायदा मिल सकता है. टेस्ट और वनडे नहीं तो कम से कम T20 टीम में उन्हें जगह मिल सकती है. हालांकि, ऐसा हो इसके लिए घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन का परफॉर्मेन्स जरूरी है. क्योंकि, हार्दिक भी तभी कुछ करते या उनके लिए वकालत करते दिख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bahraich Wolf Died: बहराइच में लंगड़े ‘आदमखोर’ का अंत, बकरी का शिकार करने आ… – भारत संपर्क| Bihar: बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी…| 9 को रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का यादगार आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| होटल में ब्लास्ट… एक की मौत 8 घायल, गैस लाईन की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा – भारत संपर्क| श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …