अब AI सेक्टर में आएगी क्रांति, मुकेश अंबानी की जियो ने बनाया मास्टर प्लान – भारत संपर्क

0
अब AI सेक्टर में आएगी क्रांति, मुकेश अंबानी की जियो ने बनाया मास्टर प्लान – भारत संपर्क
अब AI सेक्टर में आएगी क्रांति, मुकेश अंबानी की जियो ने बनाया मास्टर प्लान

जियो करेगा एआई में एंट्री

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने जैसे डेटा के दाम को कम करके टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाया था. ठीक उसी तरह कंपनी एआई में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. रिलायंस जियो ने टेक कंपनी एनवीडिया के साथ साझेदारी कर नया एआई माड्यूल बनाने का प्लान कर रही है. ताकि किफायती और व्यक्तिगत एआई-ए-ए सर्विस और एआई एजेंट एप्लिकेशन जैसी सुविधाएं यूजर्स को प्रोवाइड कराई जा सकें.

इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, आरआईएल अपने उच्च-स्तरीय ब्लैकवेल जीपीयू को सुरक्षित करने के लिए एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप करने के बाद भारत एआई मिशन में भाग ले रही है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का लक्ष्य स्टार्टअप्स और रिसर्च करने वालों को दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर जीपीयू-ए-ए-सर्विस प्रदान करना है.

जरूरत के हिसाब एआई का इस्तेमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने लोगों को उनकी जरूरत और पसंद के हिसाब से एआई सुविधा प्रोवाइड करने का प्लान बनाया है. इसलिए किफायती एआई के लिए जो जरूरी बाते हैं, जैसे कि डिवाइस, डेटा और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पर कंपनी काम रही है. जियो प्लेटफॉर्म रिटेल, हेल्थकेयर, कृषि और शिक्षा सेक्टर में एआई यूज के मामलों को विकसित करने के लिए एनवीडिया के साथ काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से जियो ने डेटा यूज की सुविधा सभी को मुहैया कराई है. ठीक वैसा ही हम एआई के साथ भी करना चाहते हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे रिलायंस जियो ने भारत में मोबाइल डेटा की कीमतों को कम करके अब दुनिया में सबसे सस्ते में से एक बना दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shaktiman Exclusive: मुकेश खन्ना ने बताया कैसे बना भारत का पहला सुपरहीरो सीरियल – भारत संपर्क| अब अपोलो अस्पताल के बेड पर लेटे मरीज की एआई तकनीक से 24 घंटे…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| GATE 2025 Admit Card Date: गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी को नहीं होगा जारी,…| STF में दम है तो मेरे सीने पर गोली मारे… करप्शन के खिलाफ योगी सरकार में म… – भारत संपर्क