अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, IAS बनकर वापस आ गए रिंकू सिंह राही, जानें कहां से…

0
अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, IAS बनकर वापस आ गए रिंकू सिंह राही, जानें कहां से…
अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, IAS बनकर वापस आ गए रिंकू सिंह राही, जानें कहां से…
अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, IAS बनकर वापस आ गए रिंकू सिंह राही, जानें कहां से की है पढ़ाई

आईएएस रिंकू सिंह राही. Image Credit source: ANI (file photo)

मुजफ्फरनगर में रिंकू सिंह राही फिर से वापस आ गए है. वह आईएएस बनकर जिले में वापस आए हैं. इस जिले में 15 साल पहले समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर उनकी तैनाती की गई थी. जब वह मुजफ्फरनगर जिले में समाज कल्याण अधिकारी थे. तब उन्होंने विभाग के 100 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद घोटाले से जुड़े माफिया ने उन पर जानलेवा हमला भी किया था. उनको 7 गालियां लगी थी. आइए जानते हैं उनके बारे में.

आईएएस रिंकू सिंह राही की चर्चा इसलिए हो रही है कि 2 जुलाई को जिन 16 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. उनमें IAS रिंकू सिंह राही भी शामिल थे. वह बेहद गरीबी से आगे बढ़े और यहां तक पहुंचे.

कब पास की थी UP PCS परीक्षा?

आईएएस रिंकू सिंह ने यूपीपीएससी 2004 परीक्षा पास की थी और 2008 में उनकी नियुक्ति मुजफ्फरनगर जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर की गई थी. उन्होंने 100 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले का खुलासा किया था, जिस कारण वह माफिया के निशाने पर आ गए थे. 26 मार्च 2009 को सुबह करीब 7 बजे उन पर ताबड़तोड़ 7 गोलियां चलाई गई थी. एक माह तक उनका इलाज चला था.

भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना भी दिया

उन्होंने 2012 में लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना भी दिया था. 2018 में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. बहाल होने के बाद उन्हें अभ्युद कोचिंग की जिम्मेदारी की गई थी, जहां तैनाती के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी.

कब पास की UPSC परीक्षा?

उन्होंने दिव्यांग कोटे से यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी और 2021 में 683वीं रैंक से उन्होंने परीक्षा की थी. वह 2022 बैच यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कोचिंगों के 24 अभ्यर्थी सफल हुए थे. उनमे रिंकू सिंह भी शामिल थे.

सरकारी स्कूल से पढ़ाई, स्कॉलरशिप से बीटेक

घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण रिंकू सिंह की पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी हुई. अच्छे नंबरों से 12वीं पास करने के बाद उन्हें स्कॉलरशिप मिली, जिसकी मदद से उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट से बीटेक किया.

ये भी पढ़ें – UP में 7 सालों में 24 से अधिक परीक्षा हुईं रद्द, अब पीसीएस जे में धांधली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नाबालिग प्रेमिका को मार कर जंगल में छिपा आशिक, 40 घंटों तक पुलिस करती रही त… – भारत संपर्क| बस कंडक्टर की बेटी का कमाल, पहले डॉक्टर फिर बनी IAS | renu raj success story bus…| पहली बार मेकअप करने के दौरान अधिकतर लड़कियां कर देती है ये गलतियां, बिगड़ जाता…| Raigarh News: सहारा इंडिया धोखाधड़ी मामले में सहारा इंडिया के…- भारत संपर्क| *Jashpur News:-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग विनोबा एप्प द्वारा उत्कृष्ट…- भारत संपर्क