अब टैक्सी में फ्लाइट वाला मजा… महज 14 मिनट में तय होगा…- भारत संपर्क
मात्र 14 मिनट में तय होगी 60 मिनट की दूरी
कई बार यह देखने को मिलता है कि लोग हवाई यात्रा करने के लिए काफी उत्साहित नजर आते हैं. सफर के दौरान कई ऐसे यात्री मिल जाते हैं, जिसने कभी हवाई यात्रा का आनंद नहीं लिया होता है. ये कंपनी एक ऐसी टैक्सी बनाने पर काम कर रही है, जिसकी मदद से लोग उड़ान का मजा ले सकेंगे. यानी यह एक पूरी तरह से उड़ने वाली टैक्सी होगी, जिसमें व्यक्ति बिना जाम का सामना किए अपने मंजिल तक आराम से सफर पूरा कर सकेगा.
कंपनी ने दी जानकारी
चेन्नई स्थित स्टार्टअप ईप्लेन अगले साल मार्च तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सर्टिफाइड प्रोटोटाइप विकसित करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का कहना है कि वह ईप्लेन को इसलिए विकसित करना चाहती है ताकि शहरी भीड़भाड़ को कम किया जा सके. इसके लिए वह लगातार नए-नए तरीकों पर काम कर रही है. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास से इनक्यूबेट की गई इस कंपनी का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने ड्रोन को कमर्शियल करना है, जो 2-6 किलोग्राम का भार ले जाने में सक्षम होगा.
ये है कंपनी का प्लान
ईप्लेन कंपनी के फाउंडर और सीईओ सत्य चक्रवर्ती ने कहा कि स्टार्टअप एक ईवीटीओएल (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग) विमान विकसित कर रहा है. शुरुआत में यह तीन या चार सीटों वाला विमान होगा, जिसे एयर एम्बुलेंस में बदला जा सकता है. अगले साल मार्च तक हम पहला प्रमाणित प्रोटोटाइप विकसित करने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से सर्टिफिकेशन प्राप्त करने में कुछ और साल लगेंगे.
ये भी पढ़ें
मात्र 14 मिनट में तय होगी 60 मिनट की दूरी
कंपनी इस टेक्नोलॉजी के मदद से लंबी दूरी को कम समय में पूरा करने की कोशिश कर रही है. उसका कहना है कि इसके बाजार में आज जाने से घंटो की दूरी चंद मिनट में तय हो जाएगी. इस स्टार्टअप की वेबसाइट के अनुसार, ई-प्लेन से उस स्थान तक पहुंचने में मात्र 14 मिनट लगेंगे, जहां निजी वाहन से पहुंचने में 60 मिनट लगते हैं. कंपनी का मकसद ईवीटीओएल के जरिए शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है.