अब अंडरग्राउंड दौड़ेगी कानपुर मेट्रो, 28 मिनट में तय होगी 16KM की दूरी… आ… – भारत संपर्क

0
अब अंडरग्राउंड दौड़ेगी कानपुर मेट्रो, 28 मिनट में तय होगी 16KM की दूरी… आ… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेट्रो के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है. दूसरे चरण के नए 5 स्टेशन से आम लोगों के लिए मेट्रो का संचालन 31 मई से शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर कानपुर के लोगों को दूसरे चरण के मेट्रो की सौगात देंगे. अभी तक कानपुर की मेट्रो 9 स्टेशनों पर दौड़ रही थी जिसमें अब पांच नए स्टेशन जुड़ जाएंगे और आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक का सफर आसान हो जाएगा.
पीएम मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. मेट्रो में बच्चों के साथ सांसद रामेश अवस्थी, अकबरपुर से सांसद भोले सिंह समेत दोनों डिप्टी सीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें. दूसरे चरण की मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही अब कानपुर में 14 स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ेगी. दूसरे चरण के तैयार सभी 5 स्टेशन अंडर ग्राउंड बनाए गए हैं. जिनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज कानपुर सेंट्रल शामिल हैं.

मोतीझील से घंटाघर तक दौड़ेगी
मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक सेवा विस्तार होने पर अंडरग्राउंड पांच स्टेशनों तक आम यात्रियों के लिए मेट्रो का संचालन 31 मई को सुबह छह बजे सुचारू रुप से किया जाएगा. आईआईटी से सेंट्रल तक 14 मेट्रो स्टेशनों के बीच की दूरी करीब 16 किमी है जिसे 28 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. जिसका किराया 40 रुपये है. विशेष मेट्रो में देशभक्ति के नारे लगाते स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा करेंगे.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर पहुंचेंगे, जहां वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान खुर्जा, ओबरा और जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट की पांच इकाइयों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो उत्तर प्रदेश की विद्युत आपूर्ति को मजबूत करेगा. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मैदान में पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (1320 मेगावाट, बुलंदशहर), ओबरा थर्मल पावर स्टेशन (1660 मेगावाट, सोनभद्र) और जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन (1320 मेगावाट, एटा) की पांच इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा. इनके शुरू होने से यूपी में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करनेमेंमददमिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…