अब पाकिस्तान में मनेगा ‘मातम’, बाबर-मोहम्मद रिजवान पर आई चौंकाने वाली खबर – भारत संपर्क

बाबर-रिजवान के फैंस को लगने वाला है सदमा (फोटो-Kerry Marshall/Getty Images)
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ये जानकर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लाखों फैंस मातम मनाने वाले हैं. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों को नहीं चुना जाएगा. पीएसएल के बाद पाकिस्तान की टीम अपने घर पर बांग्लादेश से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है.
न्यूजीलैंड में भी नहीं खेले थे बाबर-रिजवान
बता दें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी पाकिस्तानी टीम में मौका नहीं दिया गया था. इस टीम की कमान सलमान आगा ने संभाली थी और इस सीरीज में पाकिस्तान की बुरी तरह हार हुई थी. इस हार के बाद बाबर और रिजवान दोनों को वापस लाने की मांग हो रही थी लेकिन अब ऐसी खबर है कि दोनों टी20 फॉर्मेट में अब शायद सेलेक्ट नहीं होंगे.
बाबर का तो बुरा हाल है
बाबर आजम का तो टी20 फॉर्मेट में बुरा हाल है. पहले तो उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया जाता था लेकिन अब तो ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भी जूझ रहा है. बाबर पीएसएल में पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं और इस खिलाड़ी ने इस सीजन 6 मैचों में सिर्फ 23.40 की औसत से 117 रन ही बनाए हैं. बाबर का स्ट्राइक रेट 117 है.
दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल में रनों की बारिश की हुई है. ये खिलाड़ी 6 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन ठोक चुका है. उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है और बड़ी बात ये है कि रिजवान का स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का है. लेकिन इतना सबकुछ करने के बावजूद अगर रिजवान का सेलेक्शन बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए नहीं होता है तो उनके फैंस को निराशा तो होगी ही.