अब गोलगप्पे वाले भैया से एक्स्ट्रा पानी मांगने की टेंशन खत्म, मार्केट में आ गई…

0
अब गोलगप्पे वाले भैया से एक्स्ट्रा पानी मांगने की टेंशन खत्म, मार्केट में आ गई…
अब गोलगप्पे वाले भैया से एक्स्ट्रा पानी मांगने की टेंशन खत्म, मार्केट में आ गई ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन

मार्केट में आ गई ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन (फोटो: Twitter/@benedictgershom)

भारत में कुछ स्ट्रीट फूड्स बहुत ज्यादा फेमस हैं और लोग उन्हें बड़े चाव से खाना भी पसंद करते हैं. इसमें पानीपुरी का नाम भी शामिल है, जिसे गोलगप्पे के नाम से भी जाना जाता है. गोलगप्पे आपको लगभग हर जगह देखने और खाने को मिल जाएंगे. खासकर शाम के समय तो गोलगप्पे वालों के यहां भीड़ लगी रहती है. ऐसे में कई लोगों को तो खाने के लिए इंतजार भी करना पड़ जाता है, पर क्या आपने कभी ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन देखी है? जी हां, हाल ही में बेंगलुरु के HSR लेआउट में लगी एक स्वचालित पानी पुरी वेंडिंग मशीन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

दरअसल, इस ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन वाले पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @benedictgershom नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसमें एक पानी पूरी स्टॉल पर एक वेंडिंग मशीन लगी नजर आती है और वहीं पर एक महिला खड़ी होती है, जो शायद स्टॉल की ओनर है. स्टॉल पर अलग-अलग फ्लेवर वाले पानी के कई सारे नल लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें

कहा जा रहा है कि इस वेडिंग मशीन को लगवाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह स्वच्छता और पानी वाला फ्लेवर चुनने की आजादी है यानी यहां कोई भी अपनी पसंद का फ्लेवर्ड पानी गोलगप्पों में डाल कर खा सकता है, जबकि आमतौर पर लोगों को गोलगप्पे वाले भैया से हर चीज मांगनी पड़ती है.

इस मजेदार पोस्ट को अब तक एक लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने तो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसी ऑटोमेटेड वेंडिंग मशीनों के बारे में अपने डाउट्स भी शेयर किए हैं.

एक यूजर ने पूछा है, ‘तो वह पानीपुरी का लिक्विड जो ओवरफ्लो होता है, क्या उसे रीसाइकिल किया जाता है या बहा दिया जाता है?’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये बहुत ज्यादा क्लिनिकल है. मेरी राय में आकर्षक नहीं है. अगर कुछ अच्छा विज़ुअल डिजाइन किया जाए तो बेहतर हो सकता है’, जबकि कुछ यूजर्स वहां का पता भी पूछते नजर आते हैं, जहां ये मशीन लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान पर दोहरी मार, इंग्लैंड में हो गया बड़ा खेल, श्रीलंका की हार ने दि… – भारत संपर्क| ‘बाजीगर’ की रिलीज के दिन लिखा गया वो गाना, जिसने शाहरुख खान को इंडस्ट्री का… – भारत संपर्क|  सावित्री नगर रेलवे कालोनी निवासी धनराज गुप्ता का निधन, कल निकलेगी अंतिम यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना ताम-झाम के निपटाई शादी, इतना कम किया खर्चा, अब सारी दुनिया में हो रही है इस…| माओवादी आतंक विरोधी अभियान के हर मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार को मिली अच्छी सफलता : केंद्रीय गृह… – भारत संपर्क न्यूज़ …