अब कोरियर स्कैम से है बचने की जरूरत, OTP के बहाने अकाउंट कर रहे खाली – भारत संपर्क

0
अब कोरियर स्कैम से है बचने की जरूरत, OTP के बहाने अकाउंट कर रहे खाली – भारत संपर्क
अब कोरियर स्कैम से है बचने की जरूरत, OTP के बहाने अकाउंट कर रहे खाली

कोरियर स्‍कैम

कोरियर स्कैम एक नया तरीका है जिससे साइबर अपराधी लोगों को धोखा देकर उनके बैंक खाते खाली कर रहे हैं. इसमें वे कोरियर डिलीवरी या पैकेज से संबंधित फर्जी कॉल, मैसेज या ईमेल भेजते हैं और लोगों से ओटीपी (OTP) प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. यह स्कैम तेजी से फैल रहा है, और इससे बचना बेहद जरूरी है. यहां बताया गया है कि यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे बचने के उपाय.

कोरियर स्कैम कैसे काम करता है

स्कैमर्स आपको एक फर्जी कॉल, मैसेज या ईमेल भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि आपके नाम पर कोई कोरियर या पार्सल है जिसे आपको प्राप्त करना है. वे आपको एक लिंक या कॉल पर जाने के लिए कह सकते हैं. स्कैमर्स यह दावा करते हैं कि आपके कोरियर को डिलीवर करने के लिए ओटीपी जरूरी है. वे आपको आपके बैंक या किसी अन्य अकाउंट से संबंधित ओटीपी भेजने के लिए कहते हैं.

फर्जी ऐप डाउनलोड कराना

कुछ मामलों में, स्कैमर्स आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं, जो असल में एक रिमोट एक्सेस टूल होता है. यह ऐप आपके फोन की जानकारी और बैंक डिटेल्स को चुरा सकता है. कभी-कभी स्कैमर्स कोरियर चार्ज के नाम पर आपसे पैसे की मांग करते हैं और बैंक डिटेल्स या यूपीआई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं.एक बार जब वे ओटीपी या बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं, तो वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं या अन्य धोखाधड़ी करते हैं.

ये भी पढ़ें

कोरियर स्कैम से बचने का तरीका

बैंक, कोरियर सेवाएं, या अन्य वैध संस्थान कभी भी आपसे ओटीपी नहीं मांगते. यदि कोई व्यक्ति ओटीपी मांग रहा है, तो उसे तुरंत संदेहजनक समझें और साझा न करें. आपको किसी अनजान स्रोत से कोरियर या पार्सल का मैसेज या कॉल आता है, तो उसे ध्यान न दें. वैध कोरियर कंपनियां सीधे आपके दरवाजे पर आकर डिलीवरी करती हैं.

साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें

अगर आपको लगता है कि आप किसी स्कैम का शिकार हो गए हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करें. बैंक से भी संपर्क करें ताकि आपका खाता सुरक्षित किया जा सके. इन सावधानियों का पालन करके आप कोरियर स्कैम से खुद को और अपनी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की…- भारत संपर्क| सेकेंड इनिंग के ‘शहंशाह’ हैं शुभमन गिल, विराट-स्मिथ से भी दमदार टीम इंडिया … – भारत संपर्क| जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाये, मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, नगद बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| पिता ने उकसाया तो बेटे ने लिया बदला, पत्रकार को गोलियों से भूना… पुलिस ने… – भारत संपर्क| अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 7 टन अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …