अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क

0
अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क

एपल के प्रोडक्ट पर सब की नजर रहती है. यही वजह है कि ये कंपनी सुर्खियों में रहती है. इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब आप Apple के कुछ फोन कभी नहीं खरीद पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इन्हें डिस्कंटीन्यू कर दिया है. Apple ने भारत में iPhone SE (3rd Gen), iPhone 14 और iPhone 14 Plus जैसे पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है. यह कदम नए iPhone 16e के लॉन्च के बाद उठाया गया है. इसमें A18 चिप और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन फोन्स को कियाडिस्कंटीन्यू

iPhone 16e के लॉन्च के बाद Apple ने iPhone SE (2022), iPhone 14 और iPhone 14 Plus को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है. हालांकि, ये मॉडल्स अभी भी Flipkart और Amazon जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स पर मौजूद हैं. जैसे-जैसे स्टॉक खत्म होगा. उसका मिलना मुश्किल हो जाएगा. Apple ने भारत में iPhone SE (3rd Gen), iPhone 14 और iPhone 14 Plus जैसे पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है.

इस देश में भी हुआ डिस्ंटटीन्यू

Apple ने iPhone SE को मार्च 2022 में 43,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं iPhone 14 को सितंबर 2022 में 79,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. यूरोप में भी Apple ने इसी तरह से पुराने मॉडल्स को बंद किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां की सरकार ने USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का नियम लागू किया है. अब Apple की स्मार्टफोन लाइनअप में iPhone 16 सीरीज, iPhone 16e और iPhone 15 सीरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

iPhone 16e के बारे में जानकारी

iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपए से शुरू होती है. इसकी प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो गई है. वहीं बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी. iPhone 16e में 6.1-inch OLED डिस्प्ले, A18 चिप, 48MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा, IP68 रेटिंग और USB Type-C चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिवस पर मिला जनता का अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबर आजम की खोज करने वाले को पाकिस्तान ने ‘स्पेशल कोचिंग’ के लिए बुलाया, भा… – भारत संपर्क| Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क| RRB RPF Constable Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड…