अभी समझ लें YouTube Copyright Strike का झोल, वरना हो जाएगा Singham Again जैसा… – भारत संपर्क

0
अभी समझ लें YouTube Copyright Strike का झोल, वरना हो जाएगा Singham Again जैसा… – भारत संपर्क
अभी समझ लें YouTube Copyright Strike का झोल, वरना हो जाएगा Singham Again जैसा हाल

सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर लगी स्ट्राइक.

यूट्यूब पर वीडियो बनाने और शेयर करने का शौक रखने वाले कई लोग कॉपीराइट स्ट्राइक, क्लेम और ऑटो कॉपीराइट स्ट्राइक के बारे में जानते होंगे. ये शब्द आपके वीडियो के हटाए जाने या आपके चैनल पर बैन लगने की वजह बन सकते हैं. सिंघम अगेन मूवी को भी यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक का सामना करना पड़ा है. नतीजतन, यूट्यूब से इस मूवी का टाइटल ट्रैक हट गया है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि टी-सीरीज ने सारेगामा के टाइटल ट्रैक पर स्ट्राइक की है, या यह यूट्यूब के ऑटो स्ट्राइक का नतीजा है.

सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक में टी-सीरीज के म्यूजिक का हिस्सा इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से सिंघम अगेन को यूट्यूब से टाइटल ट्रैक के हटने का खामियाजा भुगतना पड़ा. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए यहां जानें कि यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होती है. इसके अलावा कॉपीराइट क्लेम और ऑटो स्ट्राइक के बारे में भी जानना चाहिए.

कॉपीराइट क्या है?

सबसे पहले कॉपीराइट क्या है, यह जानना जरूरी है. कॉपीराइट किसी भी ओरिजनल क्रिएशन, जैसे कि कोई गाना, फिल्म, किताब या आर्टवर्क पर एक कानूनी अधिकार है. इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति ने उस चीज को बनाया है, उसके पास उस क्रिएशन को कॉपी करने, डिस्ट्रीब्यूट करने या उससे पैसा कमाने का खास अधिकार है.

ये भी पढ़ें

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक क्या है?

जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं और उस वीडियो में किसी और की कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस कंटेंट का मालिक आपको कॉपीराइट स्ट्राइक भेज सकते हैं. वह यूट्यूब को शिकायत करता है कि आपने उसके कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल करके नियमों का उल्लंघन किया है.

यूट्यूब कॉपीराइट क्लेम क्या है?

कॉपीराइट क्लेम भी कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ा है. मगर यह कॉपीराइट स्ट्राइक से थोड़ा अलग है. कॉपीराइट क्लेम में कॉपीराइट मालिक आपके वीडियो पर दावा करता है कि उस वीडियो में उनके कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वो आपके ऊपर कोई कार्रवाई करना चाहते हों. वे बस चाहते हैं कि आपके वीडियो से उनकी कंटेंट हटा दिया जाए या उससे होने वाली इनकम उन्हें मिल जाए.

यूट्यूब ऑटो कॉपीराइट स्ट्राइक क्या है?

यूट्यूब में एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जो वीडियो को स्कैन करता है और यह देखता है कि उसमें कोई कॉपीराइटेड कंटेंट तो नहीं है. अगर सिस्टम को लगता है कि आपके वीडियो में कॉपीराइटेड कंटेंट है, तो वह आपके वीडियो पर ऑटो कॉपीराइट स्ट्राइक लगा सकता है.

अगर 90 दिनों के अंदर 3 कॉपीराइट स्ट्राइक हुईं, तो आपका चैनल यूट्यूब से परमानेंटली हटाया जा सकता है. चैनल पर मौजूद सारे वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क