अब कौन करेगा Go First का बेड़ा पार? इस इंवेस्टर ने डील से…- भारत संपर्क

0
अब कौन करेगा Go First का बेड़ा पार? इस इंवेस्टर ने डील से…- भारत संपर्क
अब कौन करेगा Go First का बेड़ा पार? इस इंवेस्टर ने डील से पीछे खींचा हाथ

गो फर्स्ट के दिन कब सुधरेंगे?

संकट से गुजर रही बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट के दिन अब भी मुश्किलों से भरे हुए दिख रहे हैं. इनमें सुधार कब आएगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. कंपनी खुद को पहले ही दिवालिया घोषित कर चुकी है और अब इसमें इंवेस्ट करने की इच्छा रखने वाले एक बड़े इंवेस्टर ने भी अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों की वजह से वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस गो फर्स्ट को मजबूरन अपना ऑपरेशन बंद करना पड़ा था.

कंपनी के विमान बेड़े में अधिकतर एयरबस एयरक्राफ्ट थे और इनमें प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन का इस्तेमाल हुआ था. इन इंजन में खराबी के चलते कंपनी के बेड़े के 50% से ज्यादा एयरक्राफ्ट लंबे समय से पार्किंग में खड़े थे और उड़ान भरने में ही सक्षम नहीं थे. ऐसे में गो फर्स्ट ने खुद ही एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया था. गो फर्स्ट का पहले नाम गो एयर था.

EaseMyTrip के सीईओ डील से हुए अलग

गो फर्स्ट के रिवाइवल के लिए कई कंपनियां आगे आईं थीं. इनमें से ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करने वाले ऑनलाइन पोर्टल ईजमाईट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी भी शामिल थे. शनिवार को निशांत पिट्टी ने खुद को गो फर्स्ट की बिडिंग प्रोसेस से अलग करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें

निशांत पिट्टी के मेजॉरिटी स्टेक वाली कंपनी बिजी बी एयरवेज ने गो फर्स्ट में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा दिखाई थी. इसके लिए उसने फरवरी में स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह के साथ मिलकर बिड सबमिट की थी. गो फर्स्ट अभी एनसीएलटी की दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है.

निशांत पिट्टी ने साफ किया है कि काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने इंडिविजुअल कैपेसिटी में गो फर्स्ट की बोली प्रक्रिया से बाहर होने का फैसला किया है. इसकी वजह उनकी अन्य स्ट्रैटिजिक प्रायोरिटी हैं. वह पहले उन पर बेहतर तरीके से ध्यान देना चाहते हैं.

गो फर्स्ट के 54 विमान वापस होने का आदेश

गो फर्स्ट ने अपने ऑपरेशंस को चलाए रखने के लिए 54 विमान पट्टे या किराये पर लिए थे, लेकिन इनमें से अधिकतर उड़ान भरने में सक्षम नहीं थे. ऐसे में दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक हालिया आदेश में विमान लीज पर देने वाली कंपनी को इन्हें वापस हासिल करने की अनुमति दे दी थी.

वहीं निशांत पिट्टी ने 26 अप्रैल को कहा था कि वह अदालत के आदेश की समीक्षा के बाद बंद पड़ी एयरलाइन के लिए अपनी पेशकश में किसी भी आवश्यक बदलाव पर विचार करेंगे. हालांकि निशांत पिट्टी के इस डील से बाहर होने के बाद ये साफ नहीं है कि अब अजय सिंह बोली लगाएंगे या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…