अब आएगा ना मज़ा भिड़ू!, Apple की तरह इंडिया में जल्द खुलेंगे Google Store – भारत संपर्क

0
अब आएगा ना मज़ा भिड़ू!, Apple की तरह इंडिया में जल्द खुलेंगे Google Store – भारत संपर्क
अब आएगा ना मज़ा भिड़ू!, Apple की तरह इंडिया में जल्द खुलेंगे Google Store

देश में जल्द खुलेंगे गूगल स्टोर

भारत में प्रीमियम फोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबूत भारत में एपल आईफोन की बढ़ती सेल है. ऐसे में गूगल भी अब एपल को टक्कर देने का प्लान बना चुका है. जिस तरह एपल ने इंडिया में अपने रिटेल स्टोर खोले हैं, वैसे ही अब गूगल भी इंडिया में अपने स्टोर खोलने जा रही है.

एपल ने साल 2023 में भारत के अंदर अपने 2 स्टोर खोले थे. एपल के सीईओ टिम कुक खुद इस मौके पर इंडिया आए थे. कंपनी का पहला स्टोर मुंबई में और दूसरा स्टोर दिल्ली में खुला है.

Google 6 महीने में खोलेगी स्टोर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल इंडिया में अपने स्टोर 6 महीने में एक साथ खोल सकती है. कंपनी अभी इनके लिए बेहतर लोकेशन तलाश रही है. गूगल के लिए इंडिया एक टॉप प्रायोरिटी मार्केट है. इंडिया में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए गूगल ने 10 अरब डॉलर के निवेश का प्लान बनाया है. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक गूगल के इन स्टोर पर गूगल पिक्सल डिवाइस के साथ-साथ बाकी और प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें

भारत में अभी गूगल प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और कुछ रिटेल चेन पर उपलब्ध होते हैं. लेकिन देश में गूगल का एक भी ऑफिशियल स्टोर नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने देश में अपने रिटेल स्टोर खोलने का प्लान बनाया है.

गूगल पिक्सल फोन के अलावा इन स्टोर पर गूगल वॉच, गूगल ईयरबड्स और गूगल होम सीरीज के प्रोडक्ट्स भी इन स्टोर पर मिलेंगे. गूगल भी सबसे पहले मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर खोलेगी. हर स्टोर करीब 15,000 वर्गफुट एरिया में फैला होगा.

अमेरिका में हैं 5 स्टोर

गूगल के अभी पूरे अमेरिका में करीब 5 स्टोर हैं. जबकि इस मामले में एपल उससे काफी आगे है. एपल के अमेरिका में कई स्टोर हैं. यहां पर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स कस्टमर को डायरेक्ट बेचती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क