अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क


इमरान हाशमी
इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज से पहले इमरान हाशमी मे अपने फैन्स को एक बाद एक बड़े सरप्राइज दे दिए हैं. ‘आवारापन 2’ की अनाउंसमेंट के बाद एक्टर ने अब ‘जन्नत’ के सीक्वल के बारे झन्नाटेदार अपडेट सभी के साथ शेयर किया है. इस जानकारी के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल दोगुना होने वाला है.
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत को दर्शकों ने काफी पसंद था. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. फिल्म हिट साबित हुई थी. इमरान के जो फैन्स इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी सामने आई है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ग्राउंड ज़ीरो एक्टर ने बताया कि वे ‘जन्नत 3’ पर काम कर रहे हैं. सीक्वल पर काम करने की पुष्टि करने के बाद, इमरान हाशमी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि टीम इस प्रोसेस में जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती है.
‘जन्नत 3’ पर आया बड़ा अपडेट
इमरान हाशमी ने कहा, “जब हमें लगेगा कि हमारे पास एक मज़बूत स्क्रिप्ट है जो पिछली फ़िल्म की कहानी से आगे बढ़ती है और हम सिर्फ़ इसका लिए सीक्वल नहीं बना रहे हैं, तब हम इसकी घोषणा करेंगे.” इमरान ने अंत में कहा कि वे चाहते हैं कि ‘जन्नत’ पहले की तरह ही बड़े पर्दे पर वापसी करे. ‘आवारापन 2’ के बारे में बात करते हुए, इमरान ने रणवीर इल्लाहबादिया के साथ हाल ही में पॉडकास्ट में खुलासा किया कि सीक्वल की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें
‘आवारापन 2’ की रिलीज का इंतजार
उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है, फिल्म अगले साल 3 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 24 मार्च को इमरान हाशमी और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘आवारापन 2’ का टीज़र जारी किया. अनाउंसमेंट वीडियो में इमरान की आवाज़ सुनाई दी, जिसमें वह नाव पर खड़े होकर सूर्यास्त को निहार रहे थे. क्लिप में पहली फ़िल्म के पुराने दृश्य भी दिखाए गए, जिसमें श्रेया सरन के साथ कुछ पल भी शामिल थे, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.