अब बिना पिन के कर सकते हैं पेटीएम पेमेंट, ये है स्टेप बाई…- भारत संपर्क

0
अब बिना पिन के कर सकते हैं पेटीएम पेमेंट, ये है स्टेप बाई…- भारत संपर्क

जब भी हम पेटीएम से UPI पेमेंट करते हैं तो हमे पिन डालना पड़ता है. बार-बार पिन डालने से हम परेशान भी हो जाते हैं. ऐसे में पेटीएम ने यूजर्स का काम आसान करने के लिए पिन वालें सिस्टम को हटाने का निर्णय लिया है. दरअसल यूपीआई लाइट के जरिए हम बिना पिन के पेमेंट कर सकते हैं.

पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट तेज़, सुरक्षित पेमेंट करने का जरिया है. पेटीएम ने 13 मई को प्रेस रिलिज कर बताया की इसके जरिए पेमेंट फेल होने की संभावना कम हो जाती है. इस वॉलेट में आप 2000 रुपये दिन में दो बार जोड़ सकते है. यह सर्विस छोटे पेमेंट के लिए फायेदेमंद रहेगा. ग्रोसरीज़, पार्किंग पेमेंट व कई अन्य छोटे-छोटे पेमेंट्स के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट काफी शानदार विक्लप हो सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप भी चाहते हैं यूपीआई लाइट वॉलेट करना चाहतें हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा

ये भी पढ़ें

  1. पेटीएम ऐप पर जाएं, और होमपेज पर ‘यूपीआई लाइट एक्टिवेट’ आइकन पर क्लिक करें.
  2. वह बैंक खाता चुनें जिसे आप UPI लाइट के साथ उपयोग करना चाहते हैं.
  3. पेमेंट शुरू करने के लिए वह अमाउन्ट दर्ज करें जिसे आप UPI लाइट में जोड़ना चाहते हैं.
  4. अपना UPI लाइट अकाउंट बनाने के लिए MPIN को रजिस्टर करें
  5. नॉर्मल यूपीआई पेमेंट ऐप की तरह ही आप यूपीआई लाइट वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है जो किसी भी मर्चन्ट के साथ पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगा.
  6. पेटीएम ने बताया कि यूपीआई लाइट वॉलेट का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के मदद से किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है

क्या है इसका मकसद

दरअसल पेटीएम को देश की बड़ी आबादी इस्तेमाल करती है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके. इसलिए कंपनी यूपीआई के लाइट वर्जन को बढ़ावा देना चाहती है.कंपनी का दावा है कि यूपीआई लाइट कम नेटवर्क में भी सफलतापूर्वक पेमेंट करने में सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क