ट्रेनों में अब देना पड़ेगा कम किराया, 10 रूपए में चांपा…- भारत संपर्क

0

ट्रेनों में अब देना पड़ेगा कम किराया, 10 रूपए में चांपा जंक्शन तक का सफर, कोरोना काल में बढ़ाया गया था किराया

कोरबा। ट्रेनों में सफर अब पहले की तरह ही सामान्य किराए पर यात्री कर सकेंगे। कोरोना काल के बाद रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर और मेमू लोकल के ट्रेन पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। टिकट का किराया पहले की तरह सामान्य किया है। स्पेशल ट्रेन का किराया नहीं देना होगा। 10 रूपए में चांपा जंक्शन तक का सफर कर सकते हैं। पहले इसका किराया 30 रुपए देना पड़ रहा था। लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव से पहले रेलवे बोर्ड इस निर्णय से लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों काफी राहत मिलने वाली है। बोर्ड ने लगभग तीन साल के बाद मेमू और पैसेंजर में स्पेशल का टैग लगाकर अधिक किराए ले रही थी। अब टिकट का किराया सामान्य हो गया है। यह व्यवस्था मंगलवार से प्रभावशील हो गई है। रेलवे प्रबंधन ने बताया कि लोकल ट्रेन का किराया पहले की तरह सामान्य हो गई है। अब चांपा जंक्शन तक सफर करने के लिए 10 रुपए में सफर कर सकते हैं। इसी तरह बिलासपुर जंक्शन के लिए 25 और रायपुर के लिए 45 रुपए का किराया देना होगा। पहले यह किराया क्रमश: 30, 50 और 80 रुपए लिया जा रहा था। लोकल ट्रेने में सबसे अधिक मध्यम, गरीब के साथ ही दूसरे स्टेशन से होकर दफ्तर व दुकान में काम करने वाले कर्मचारी नियमित रूप से आवाजाही करते हैं। इस वर्ग के लोगों को अधिक किराया देकर आवाजाही करना पड़ रहा था। गौरतलब है कि रेलवे प्रबंधन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में पहले से ही कम कर दी गई थी, लेकिन मेमू और पैंसजर के यात्रियों को राहत नहीं दी गई थी।बताया जा रहा है कि काउंटर टिकट लेेने वाले यात्रियों को मंगलवार से शुरू की गई है, लेकिन यूटीएस मोबाइल एप्पलिकेशन और एवीटीएम मशीन से टिकट पर सामान्य दर पर किराए की सुविधा दो दिन पहले शुरू हो गई थी। इसकी वजह रेलवे प्रबंधन की ओर से कंप्यूटर सिस्टम में देरी से अपडेट होने की जानकारी दी जा रही है।
बॉक्स
रेल किराया पर एक नजर
स्टेशन पहले अब
चांपा जंक्शन 80 रूपए 45 रूपए
बिलासपुर जंक्शन 50 रूपए 25 रूपए
चांपा जंक्शन 30 रूपए 10 रूपए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क