गोल्ड के बदले अब नहीं मिलेगा लोन, RBI का इस कंपनी को लेकर…- भारत संपर्क

0
गोल्ड के बदले अब नहीं मिलेगा लोन, RBI का इस कंपनी को लेकर…- भारत संपर्क
गोल्ड के बदले अब नहीं मिलेगा लोन, RBI का इस कंपनी को लेकर बड़ा फैसला

इस कंपनी के गोल्ड लोन पर लगी रोकImage Credit source: Pixabay

घर में यूं हीं पड़े सोने को गिरवी रखकर लोन लेना काफी आसान होता है. इसे ‘गोल्ड लोन’ या ‘गोल्ड के बदले लोन’ के तौर पर जाना जाता है. इस सेगमेंट में कई कंपनियां काम करती हैं, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसी एक बड़ी कंपनी के गोल्ड लोन को मंजूर करने और उसे लोगों को देने पर तत्काल रोक लगा दी है.

जी हां, आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड को अब गोल्ड लोन देने से रोक दिया है. कंपनी पर ये रोक सोमवार को तत्काल प्रभाव से लगाई गई है. दरअसल सोने के बदले लोन देने से जुड़े मामले में कंपनी को लेकर आरबीआई के सामने कुछ चिंताएं आईं, जिसके बाद ये बड़ा फैसला किया गया.

सिर्फ गोल्ड लोन पर रोक, बाकी पर नहीं

आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि आईआईएफएल फाइनेंस के सिर्फ गोल्ड के बदले लोन को बैन किया गया है. कंपनी अपनी बाकी सामान्य जमा, लोन और अन्य वसूली गतिविधियों को जारी रख सकती है. साथ ही अपने गोल्ड लोन कारोबार को इन प्रक्रियाओं के माध्यम से जारी रख सकती है.

ये भी पढ़ें

इस वजह से IIFL पर लगी रोक

आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि आईआईएफएल फाइनेंस की वित्तीय स्थिति का जायजा लिया गया. कंपनी के 31 मार्च 2023 तक के फाइनेंशियल स्टेटस के हिसाब से उसके गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में निगरानी के लेवल पर कुछ चिंताएं देखी गईं. इनमें गोल्ड लोन की मंजूरी, उसमें लगने वाले समय और डिफॉल्ट होने पर गोल्ड की नीलामी के समय सोने की शुद्धता और वजन की जांच और उसके वेरिफिकेशन इत्यादि से जुड़ी गड़बड़ियां देखी गईं. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने कंपनी की इस प्रोसेस पर रोक लगाने का फैसला किया.

आरबीआई का कहना है कि रेग्युलेटरी उल्लंघन के अलावा इन गतिविधियों से ग्राहकों के हितों पर असर पड़ता है. इसलिए भी आईआईएफएल फाइनेंस पर ये रोक लगाई गई है. अब आरबीआई इसे लेकर कंपनी के लगभग सभी दस्तावेजों का ऑडिट करेगी, उसके बाद ही इस बैन की समीक्षा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क