Aadhar ATM: पैसे निकालने के लिए अब नहीं जाना होगा ATM, ऐसे…- भारत संपर्क

0
Aadhar ATM: पैसे निकालने के लिए अब नहीं जाना होगा ATM, ऐसे…- भारत संपर्क
Aadhar ATM: पैसे निकालने के लिए अब नहीं जाना होगा ATM, ऐसे घर बैठे मिलेगा कैश

पैसे निकालने के लिए अब नहीं जाना होगा ATM, ऐसे घर बैठे मिलेगा कैश

अगर आपको भी बार-बार कैश निकालने के लिए ATM जाना पड़ता है तो अब आपकी समस्या दूर होने वाली है. अब आपको कैश निकालने के लिए ATM जाने की जरुरत नहीं है बल्कि अब कैश आपके घर पर पहुंच जाएगा. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये संभव है. दरअसल, आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा का इस्तेमाल करके आसानी से बिना बैंक या एटीएम के चक्कर लगाए घर पर ही कैश रिसीव कर सकते हैं.

आधार एटीएम सर्विस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) के जरिए आप घर बैठे कैश हासिल कर सकते हैं. भारतीय पोस्ट का पोस्टमैन खुद आपके घर तक कैश पहुंचाकर जाएगा. आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.

क्या है आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस?

आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी है. AePS एक ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिसमें आधार से लिंक बैंक खाते के जरिए केवल ग्राहक के बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके आप बेसिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेटमेंट निकालना और आधार टू आधार फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

एक आधार से कई खाते लिंक होने पर क्या होगा?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने FAQs में बताया है कि अगर किसी ग्राहक के एक आधार से कई बैंक खाते लिंक है तो ऐसी स्थिति में आपको किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करते वक्त अपने बैंक खाते को चुनना होगा. वहीं, एक ही बैंक में कई अकाउंट होने की स्थिति में आपके उस खाते से पैसे निकाल सकेंगे, जो प्राइमरी हो. इसमें आपको बैंक खाते का विकल्प चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कितना लगेगा चार्ज?

IPPB ने अपने FAQ में जानकारी दी है कि ग्राहकों को अगर अपने घर पर कैश मंगाना है तो इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, आप डोर स्टेप सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए बैंक आपसे सर्विस चार्ज जरूर लेगा.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

  1. इसके लिए आपको IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप बैंकिंग को चुनना होगा.
  2. यहां आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड, अपने घर के पास के सबसे करीबी पोस्ट ऑफिस और उस बैंक का नाम दर्ज करें जिस बैंक में आपका खाता है.
  3. इसके बाद आपको I Agree के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद कुछ ही देर में पोस्टमैन आपके घर पर कैश लेकर आ जाएगा.
  5. NPCI ने AePS के जरिए 10,000 रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन लिमिट तय की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …