अब आपका फोन भी बता देगा भूकंप का अलर्ट, ऐसे करें इनेबल – भारत संपर्क

0
अब आपका फोन भी बता देगा भूकंप का अलर्ट, ऐसे करें इनेबल – भारत संपर्क

पिछले कुछ दिनों में भूकंप के मामले काफी देखने को मिला है. यह एक प्राकृतिक घटनाएं है. कई बार भूकंप गंभीर नुकसान और जान माल का नुकसान कर सकती हैं. वैसे तो हम इसे बिल्कुल भी नहीं रोक नहीं सकते है, लेकिन टेक्नॉलजी की मदद से हम इससे खुद को जरुर बचा सकते है. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, आप महज अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके भूकंप आने का पता लगा सकते है. स्मार्टफोन में एक भूकंप अलर्ट सिस्टम होता है. ये अलर्ट लोगों को भूकंप के शुरू होने से पहले कुछ कीमती सेकंड का समय आता है. इससे वे सुरक्षित जगह पर जा सकते है.

स्मार्टफोन देगा भूकंप अलर्ट

स्मार्टफोन आपको भूकंप के होने से पहले अलर्ट दे सकते हैं. कई फोन में मूवमेंट सेंसर होते हैं. इस सेंसर्स को एक्सेलेरोमीटर कहते हैं. यह हल्की कंपन को भी महसूस कर सकते हैं. जब एक ही जगह में कई फोन एक साथ कंपन महसूस करते हैं. ऐसे में वे डेटा एक सेंट्रल सर्वर को भेजते हैं. सर्वर फिर यह पता लगाता है कि भूकंप आया है और उसकी तीव्रता कितनी है. अगर यह असली भूकंप होता है तो सर्वर प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट भेजता है. ऐसे में आपको पर्याप्त समय मिल जाता है, जिससे आप सेफ जगह पर जा सकते है.

कैसे करें इस्तेमाल

आप अपने स्मार्टफोन पर भूकंप अलर्ट को इनेबल करने के लिए इन तरीकों को इस्तेमाल करना पड़ेगा. एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सबसे पहले अपना फोन की सेटिंग्स खोले. इसके बाद “सेफ्टी एंड इमरजेंसी” पर क्लिक करें. इसके बाद “भूकंप अलर्ट” को ऑन करें. आईफोन यूजर्स सबसे पहले सेटिंग खोलें. इसके बाद “नोटिफिकेशन” पर क्लिक करें. नीचे स्क्रॉल करें और “इमरजेंसी अलर्ट” को ऑन करें.

ये भी पढ़ें

साल 2020 में गूगल ने किया था लॉन्च

साल 2020 में गूगल ने एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम की शुरुआत की थी. सितंबर 2023 में इस सिस्टम को भारत में भी एक्सपैंड किया गया था. यह सिस्टम एंड्रॉइड फोन को छोटे भूकंप डिटेक्टर में बदल देता है. फोन के एक्सेलेरोमीटर से जमीन में हलचल का पता चलता है. यह डेटा गूगल के भूकंप डिटेक्शन सर्वर पर भेजा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 02 मार्च 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में टीम इंडिया का क्या होगा? पाकिस्तान की ‘दीपिक… – भारत संपर्क| बेहतरीन एक्टिंग वो है, जहां एक्टिंग ही न हो…बॉबी देओल को लेकर ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| दुल्हन को स्टेज से खींचकर ले गई सहेली, बंद कमरे में कर दी ऐसी हरकत, दूल्हे … – भारत संपर्क| जब ऑटो वाले ने महिला सिपाही को जड़ा थप्पड़, पटना में बीच सड़क मच गया बवाल;…