आजकल हर फोन में है AI होने का दावा, क्या सच में करते हैं आपका काम आसान? – भारत संपर्क

0
आजकल हर फोन में है AI होने का दावा, क्या सच में करते हैं आपका काम आसान? – भारत संपर्क
आजकल हर फोन में है AI होने का दावा, क्या सच में करते हैं आपका काम आसान?

फोन में एआई कितना फायदेमंद?Image Credit source: Microsoft Designer

हैंडसेट निर्माता कंपनियां ग्राहकों के लिए एआई फीचर्स से पैक्ड नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही हैं, लेकिन क्या वाकई इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले एआई फीचर्स आपकी जिंदगी को आसान बनाते हैं? ज़रा आज खुद से ये सवाल पूछकर देखिए. कंपनियां लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स में एआई को लेकर बज़ बनाने लगती है जिससे फोन ट्रेंड में आ जाए.

गूगल पिक्सल 9 प्रो की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन पर यूजर्स की सहूलियत के लिए Gemini असिस्टेंट मिल जाता है. बेशक Gemini Assistant में लॉन्च के बाद से लगातार सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी ये एक ट्रू एआई असिस्टेंट नहीं है.

ऐसा नहीं है कि फोन में मिलने वाले एआई फीचर्स बेकार हैं, लेकिन कुछ ही एआई फीचर्स ऐसे हैं जो आपको काम के लग सकते हैं. फोन में मिलने वाले एआई की मदद से आप ईमेल लिखवा सकते हैं और कैमरे से खींची गई तस्वीर से बेकार की चीजों को एआई इमेज इरेजर से हटा सकते हैं. इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे काम हैं जो आप एआई से करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

बेशक कंपनियां फोटो से बेकार की चीजों को एआई की मदद से हटाने का दावा करती हैं लेकिन हो सकता है कि रिजल्ट इससे भी ज्यादा बेकार हो कि आपको चौंक जाएं. वो कहते हैं न हर चीज के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं, एआई भले ही फोन में कई बढ़िया काम कर रहा है लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें एआई से करवाने पर आप सिर पकड़ लेंगे.

सैमसंग और ऐपल का एआई क्या शानदार?

सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में फोटो में सर्कल बनाकर गूगल पर ढूंढने की सुविधा मिलती है. फोन में मिलने वाला एआई कई बार आर्टिफिशल पौधे की सही से पहचान कर लेता है. ऐपल के लेटेस्ट आईफोन 16 में ऐपल इंटेलिजेंस मिलना शुरू हो गया लेकिन इसके ब्लॉकबस्टर फीचर्स 2025 से पहले मिलने मुमकिन नहीं है. Apple Intelligence फिलहाल नोटिफिकेशन और ईमेल को समराइज करने का काम करता है, इसके अलावा आपके लेखन की शैली को बदलने के लिए टूल्स भी उपलब्ध कराता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘जीना छोड़ दूंगी…’ गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी के दिग्गज ओलंपियन पर गंभ… – भारत संपर्क| महाकुंभ में आ रहे आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरि का एक्सीडेंट, इनोव… – भारत संपर्क| बच्चे लाठी खा रहे और सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा… BPSC के अभ्यर्थियों…| पास में SI-इंस्पेक्टर की वर्दी, बनी थीं सिपाही… रीवा में 2 फर्जी महिला पु… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …