NTA ने जारी किया NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रखा…

0
NTA ने जारी किया NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रखा…
NTA ने जारी किया NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रखा अपना पक्ष

नीट यूजी 2024 का रिजल्ट Image Credit source: getty images

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के द्वारा नीट यूजी का रिजल्ट सार्वजनिक करने के बाद अपना पक्ष पेश किया है. केन्द्र सरकार के अनुसार इस बार का परिणाम पारम्परिक परिणाम से अलग रहा है. केन्द्र सरकार ने दावा किया है कि हर बार से अलग देश के कुछ चुनिंदा सेंटर नहीं बल्कि पूरे देश से छात्र नीट यूजी की परीक्षा पास किए हैं.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई दलील के मुताबिक NEET 2024 में कुल 23.33 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2321 छात्रों को 700 या उससे अधिक अंक मिले. ये छात्र पूरे देश और विदेश में 1,404 केंद्रों में फैले हुए थे. ये 1404 केंद्र फिर से 276 शहरों और 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए थे. इतना बड़ा फैलाव दर्शाता है कि कई उम्मीदवार जो पारंपरिक ट्यूशन हब से नहीं थे वे भी NEET 2024 में टॉपर्स की सूची में आने में सक्षम थे.

ये भी पढ़ें

सरकार ने माना कुछ जगहों से अधिक टॉपर

केन्द्र सरकार ने यह माना है कि यह सच है कि सीकर, कोटा और कोट्टायम जैसे पारंपरिक ट्यूशन हब से आने वाले कई छात्र 700 या उससे अधिक अंक लाने में सक्षम रहे हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि अन्य शहरों से आने वाले कई छात्र भी इस ब्रैकेट में आने में सक्षम रहे. उदाहरण के लिए, लखनऊ से 35 छात्र, कोलकाता से 27 छात्र, लातूर से 25 छात्र, नागपुर से 20 छात्र, फरीदाबाद से 19, नांदेड़ से 18, इंदौर से 17, कटक और कानपुर से 16-16, कोल्हापुर, नोएडा, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 14-14, आगरा और अलीगढ़ से 13-13, अकोला और पटियाला से 10-10, दावणगेरे से 8, बनासकांठा से 7 आदि छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे. ऐसा प्रतीत होता है कि NEET के पाठ्यक्रम को उच्चतर माध्यमिक के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ने से परिणाम मिलने लगे हैं.

क्या है सरकार का डेटा एनालिसिस

इसी तरह के अवलोकन अन्य अंक श्रेणियों के लिए भी उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए, NEET 2024 में

  • 650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 509 शहरों और 4044 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 540 शहरों और 4484 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 550 से 599 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 548 शहरों और 4563 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • NEET 2024 के परिणामों का रैंक-वार प्रसार निम्नलिखित दर्शाता है.
  • रैंक 1 से 100 के बीच के उम्मीदवार 56 शहरों और 95 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • रैंक 101 से 1000 के बीच के उम्मीदवार 187 शहरों और 706 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • रैंक 1001 से 10000 के बीच के उम्मीदवार 431 शहरों और 2959 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 10001 से 50000 रैंक के बीच के उम्मीदवार 523 शहरों और 4283 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 50001 से 110000 रैंक के बीच के उम्मीदवार 546 शहरों और 4542 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 110000 से 150000 रैंक के बीच के उम्मीदवार 539 शहरों और 4470 केंद्रों में फैले हुए हैं.

NEET 2023 में, यह प्रसार NEET 2024 की तुलना में कुछ कम था. NEET 2023 में, हमने निम्नलिखित प्रसार देखा

  • 700 से 720 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 116 शहरों और 310 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 650 से 699 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 381 शहरों और 2431 केंद्रों में फैले हुए हैं.
  • 600 से 649 के बीच स्कोर करने वाले उम्मीदवार 464 शहरों और 3434 केंद्रों में फैले हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क