पर्यावरण विभाग की रडार में आया एनटीपीसी, डेढ़ लाख की…- भारत संपर्क
पर्यावरण विभाग की रडार में आया एनटीपीसी, डेढ़ लाख की पेनाल्टी, राखड़ का नियम विरुद्ध परिवहन, 20 अक्टूबर तक राख परिवहन पर लगाया प्रतिबंध
कोरबा। पर्यावरण विभाग ने एनटीपीसी प्रबन्धन पर जुर्माना लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने धनरास राखड डेम से तीन दिन यानी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक राख परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है 17 अक्टूबर को तहसीलदार दर्री एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, दर्री के संयुक्त टीम द्वारा धनरास राखड़ बांध से फ्लाई ऐश परिवहन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड के भारी वाहन ट्रक पंजीयन क्रमांक सीजी 04 पी क्यू 2858, सीजी 10 बीटी 9850, सीजी 10 बी आर 1720 एवं सीजी 04 एन आर 7817 में उचित ढंग से तारपोलिन से ढंका हुआ नहीं पाया गया। वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि राख का परिवहन एनटीपीसी के धनरास राखड़ बांध से किया रहा है। जिसे विभाग ने अत्यंत ही आपत्तिजनक माना है। कई बार निर्देशित किये जाने के बाद भी राख के परिवहन में निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। इसे देखते हुए नियमानुसार राख का परिवहन नहीं किये जाने कारण 04 वाहनों पर 1500 रूपये प्रतिटन की दर से रूपये 1,50,000/- (100 टन राखड़ हेतु) पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है। उक्त राशि डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से जो कि एमएस (इसी), सीजी एनवायरनमेंट कंजर्वेशन बोर्ड रायपुर, के नाम से जमाकर स्थानीय कार्यालय को सूचित कराया जाएगा। उक्त राशि समय-सीमा में जमा नहीं कराये जाने एवं राखड़ परिवहन में लापरवाही बरतते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु मंडल बाध्य होगा एवं भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। साथ ही निर्देशित है कि धनरास राखड़ बांध से दिनाक 18 से 20 अक्टूबर तक फ्लाई ऐश परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है।
बाक्स
वाहन को दर्री पुलिस के किया गया सुपुर्द
जांच में वाहनों द्वारा नियम विरूद्ध राखड़ परिवहन करना पाया गया। वाहन क्रमांक सीजी 04 पीक्यू 2858 में ओव्हरलोड राखड़ परिवहन करना पाया गया। वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 9950 और सीजी 10 बीआर 7220 का एक्सल उठा हुआ मिला। तारपोनिन 50 प्र्रतिशत नहीं ढका हुआ था। वाहन क्रमांक सीजी 10 बीआर 6112 , सीजी 12 बीके 8391, सीजी 04 एनआर 7817 और सीजी 04 पीएस 7412 का एक्सल उठा हुआ तथा ओव्हरलोड मिला है। उक्त वाहनों को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए दर्री थाना को सुपुर्द किया गया।