Nu Republic Cyberstud Spin Review: 360 डिग्री घूमता है ईयरबड्स का केस, साउंड… – भारत संपर्क

0
Nu Republic Cyberstud Spin Review: 360 डिग्री घूमता है ईयरबड्स का केस, साउंड… – भारत संपर्क

Nu Republic ने इंडिया के पहले ऐसे ईयरबड्स को लॉन्च किया है जो Fidget Spinner Case के साथ आते हैं. देखने में आपको इन ईयरबड्स खिलौने जैसा लग सकता है, लेकिन जो भी इन ईयरबड्स को देख रहा है हर कोई फिजेट स्पिनर केस की यूनिक डिजाइन की तारीफ कर रहा है. हम लोगों के पास कंपनी ने Cyberstud SPIN Earbuds रिव्यू के लिए भेजे हैं.

हमने कई दिनों तक Nu Republic Cyberstud SPIN ईयरबड्स को इस्तेमाल किया और आज हम आप लोगों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं. टेस्टिंग के दौरान इन ईयरबड्स के साथ हमारा अनुभव कैसा रहा, चलिए जानते हैं.

Cyberstud SPIN Design: कैसा है डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो अगर Cyberstud SPIN ईयरबड्स के केस को देखने से कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये ईयरबड्स हैं, पहली नजर में देखने पर हर किसी को यही लगता है कि ये तो कोई खिलौना है. ईयरबड्स के चार्जिंग केस को बहुत ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया है. मेटल ग्लाइडर्स को जैसे ही खोलते हैं तो Swishhh… की आवाज आती है.

ये भी पढ़ें

Nu Republic Cyberstud Spin Buds

प्लास्टिक बॉडी और मेटल ग्लाइडर्स के साथ आने वाले इस केस पर ग्रे और लाल रंग डुअल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल हुआ है. चार्जिंग केस के ऊपरी हिस्से में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है. ये तो हुई बात चार्जिंग केस के बारे में, आइए अब ईयरबड्स के डिजाइन की बात करते हैं.

ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले ईयरबड्स में कंफर्म के लिए कंपनी ने सिलिकॉन ईयरटिप्स का यूज किया है. कुल मिलाकर साइबरस्टड स्पिन का फिजेट स्पिनर केस पहली नजर में सभी को खूब पसंद आया.

Cyberstud SPIN: ऑडियो क्वालिटी

आपको लग रहा होगा कि कंपनी ने अपना सारा ध्यान तो साइबरस्टड स्पिन के चार्जिंग केस को ही डिजाइन करने में लगा दिया तो ऑडियो क्वालिटी बेकार सी होगी. लेकिन ऐसा नहीं है, गेमिंग के दौरान बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए ये ईयरबड्स 40ms लो लेटेंसी के साथ आते हैं, हमने सबसे पहले इस बात को टेस्ट करना शुरू किया और हमने पाया कि ये फीचर बढ़िया से काम करता है.

Cyberstud Spin Buds

13mm ड्राइवर्स के साथ आने वाले इन ईयरबड्स के साथ म्यूजिक सुनते वक्त बढ़िया साउंड क्वालिटी और कॉलिंग के दौरान क्लियर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. ईयरबड्स बेशक ENC (एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन) सपोर्ट के साथ आते हैं लेकिन फिर भी कीमत के लिहाज से देखा जाए तो ANC सपोर्ट की खमी आपको थोड़ी खल सकती है.

Cyberstud SPIN Battery Life: कैसी है बैटरी लाइफ?

साइबरस्टड स्पिन ईयरबड्स की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ बड्स एक बार फुल चार्ज में 70 घंटे तक साथ निभाते हैं. टेस्टिंग के दौरान जब हमने इस बात को टेस्ट करना शुरू किया तो हमने पाया कि वाकई ये ईयरबड्स न सिर्फ ‘किलर लुक’ बल्कि बढ़िया बैटरी बैकअप भी ऑफर करते हैं.

Nu Republic Cyberstud Spin

टेस्टिंग के दौरान हमने एक बार ईयरबड्स को फुल चार्ज किया और चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स ने लगभग 63 घंटों तक हमारा नॉन-स्टॉप साथ दिया, कंपनी के दावे से थोड़ा कम लेकिन फिर भी बैटरी बैकअप कमाल था. चार्जिंग स्पीड की बात करें तो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए ईयरबड्स तेजी से चार्ज तो हो जाते हैं लेकिन चार्जिंग टाइम को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था.

Cyberstud SPIN Earbuds Price

इन ईयरबड्स की कीमत 2499 रुपये है, आप इन ईयरबड्स को खरीदना चाहते हैं तो ये बड्स आप लोगों को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर मिल जाएंगे.

Earbuds Under 2500

हमारा फैसला

Cyberstud SPIN की बैटरी लाइफ, डिजाइन और साउंड क्वालिटी तो हमें इंप्रेस किया. एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन की कमी और चार्जिंग स्पीड थोड़ी और बेहतर हो सकती थी. कुल मिलाकर अगर आप 2500 रुपये तक के बजट में नए ईयरबड्स तलाश रहे हैं ये इंडिया के पहले फिजेट स्पिनर चार्जिंग केस वाले ईयरबड्स आपको पसंद आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …