वनडे के नंबर 1 ऑलरांउडर ने लिया हैरान करने वाला फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद… – भारत संपर्क
मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे. (Photo: Getty)
अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. नबी फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और पिछले पिछले 15 सालों से 50 ओवर के इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए खेल रहे हैं. 39 साल के नबी ने 5 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि, मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया कन्फर्म
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने मोहम्मद नबी के संन्यास का खुलासा किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नबी ने एसीबी को अपने रिटायर होने के फैसले के बारे बता दिया है, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं. नसीब खान ने कहा कि ‘नबी ने मुझे कुछ महीने पहले बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर का अंत करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं.’
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे अहम खिलाड़ियो में से एक हैं. वह दाएं हाथ बल्लेबाजी करने के अलावा का ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और कई जीत में अहम रोल निभाया. है. नबी फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 ऑल राउंडर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मुकाबले में 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद 79 गेंद में 84 रन की शानदारी पारी खेली थी और टीम की जीत के हीरो रहे थे.
कैसा रहा नबी का वनडे करियर?
मोहम्मद नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर अपने टैलेंट का परिचय दिया था. इस मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी भी की थी. हालांकि, वह कोई विकेट नहीं चटका सके थे. बता दें इसके बाद से नबी ने अपने 15 साल के करियर में अभी तक अफगानिस्तान के लिए कुल 165 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.30 की औसत से 3549 रन बनाने के साथ 171 विकेट भी चटकाए हैं.