तस्वीर में छिपी है संख्या 23, सिर्फ तेज नजर वाले ही 5 सेकंड में दे पाएंगे जवाब

0
तस्वीर में छिपी है संख्या 23, सिर्फ तेज नजर वाले ही 5 सेकंड में दे पाएंगे जवाब
तस्वीर में छिपी है संख्या 23, सिर्फ तेज नजर वाले ही 5 सेकंड में दे पाएंगे जवाब

क्या आपको नजर आई संख्या 23?
Image Credit source: Social Media

पहेलियां सुलझाने में किसे मजा नहीं आता. वहीं, बात अगर फोटो पहेली की हो, तो फिर इसका रोमांच डबल हो जाता है. वैसे, कुछ लोग फोटो पहेलियों में छिपी बातों को देखते ही पता लगा लेते हैं, वहीं कुछ लोग बस सिर खुजलाते रहते हैं पर उन्हें वो चीज नजर नहीं आती, जिसे ढूंढने का टास्क दिया गया होता है. वैज्ञानिकों की मानें, तो हाई आईक्यू वाले लोग जटिल पैटर्न में छोटे बदलावों को भी बड़ी आसानी से पकड़ने में सक्षम होते हैं. ऐसे लोगों का दिमाग घोड़े की माफिक तेज दौड़ता है.

अगर आप भी अपनी अवलोकन क्षमता और अपने दिमाग को शार्प करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक दिलचस्प फोटो पहेली है. लेकिन शर्त ये है कि आपको उसका जवाब 5 सेकंड के भीतर देना होगा. आज की तस्वीर में आपको छिपी हुई संख्या 23 को खोजना है.

नीचे आप जो तस्वीर देख रहे हैं उसमें सिर्फ एक संख्या 23 ही सीधी है, बाकि सारे उल्टे लिखे हुए हैं, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. अब बताएं कि क्या आप दी गई समयसीमा में संख्या 23 को खोज पाएंगे. अगर हां, तो फिर देर मत कीजिए, फटाफट तस्वीर को निहारना शुरू करें क्योंकि आपका समय शुरू हो चुका है.

क्या आपको दिखी संख्या 23?

Photo Puzzle

Image Source: Social Media

वैसे, आपको बता दें कि इल्यूजन आर्टिस्ट ऐसी तस्वीरों में हमेशा बीच में या फिर कोनों में चीजों को छिपाते हैं. इतना हिंट तो आपके लिए काफी ही होगा. उम्मीद है आपने अब तक संख्या 23 को ढूंढ लिया होगा. वैसे, जिन लोगों ने आज का ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट क्रैक कर लिया है, उन्हें बधाई. वहीं, जिन लोगों को संख्या 23 अब तक नजर नहीं आई, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.

आप लगातार ऐसे फोटो पहेलियों को हल करें. जल्द आप भी इस खेल के माहिर खिलाड़ी होंगे. जिन लोगों को तस्वीर में जवाब नहीं मिला, उनके लिए हमने नीचे लाल घेरे में बताया है कि आखिर संख्या 23 कहां है.

Puzzle Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर रतनपुर में आक्रोश, रविवार…- भारत संपर्क| CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना…- भारत संपर्क| 100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर में अवैध खनन पर एक्शन… सरकार ने कहा- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस…