खाना बनाने में ही नहीं, शेयर बाजार से कमाई करने में भी नंबर…- भारत संपर्क

0
खाना बनाने में ही नहीं, शेयर बाजार से कमाई करने में भी नंबर…- भारत संपर्क
खाना बनाने में ही नहीं, शेयर बाजार से कमाई करने में भी नंबर 1 हैं महिलाएं

शेयर मार्केट (फाइल)

आज महिला दिवस है. पूरी दुनिया में इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसकी शुरुआत महिलाओं को पुरुष बहुल समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए की गई थी, जिसमें काफी सफलता भी मिली. यही कारण है कि आज के इस डिजिटल युग में महिलाएं बड़ी-बड़ी कंपनियों में लीडिंग भूमिका में हैं और अपने दम पर करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर रही हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ट्रेडिंग में भी अधिक सफलता हासिल कर रही हैं. यानी एक लाइन में कहा जाए तो खाना बनाने में नहीं बल्कि शेयर बाजार से कमाई करने में भी वह आगे हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन से कारण हैं, जिसकी वजह से आज वह ट्रेडिंग की दुनिया में सफल हो रही हैं.

महिलाओं में होती है ये खासियत

सेबी के होलटाइम मेंबर अनंत नारायण ने एक प्राइवेट न्यूज एजेंसी को बताया था कि महिलाएं बेहतर निवेशक होती हैं, क्योंकि व्यवहारिक रूप से महिलाएं कम आत्मविश्वासी होती हैं, और इसलिए वे कम व्यापार करती हैं और कम खोती हैं. आसान भाषा में कहें तो वह ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होती है, जिससे उन्हें कम नुकसान होता है. इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा पब्लिश पेपर में भी मिलती है.

ये भी पढ़ें

फॉलो करती हैं ये नियम

रिसर्च में आगे कहा गया है कि सिंगल पुरुष, महिलाओं की तुलना में 67 प्रतिशत अधिक ट्रेड करता है और उसका रिटर्न महिलाओं की तुलना में प्रति वर्ष 1.44 प्रतिशत कम होता है. इतना ही नहीं वह जिस शेयर में अधिक रिस्क होता है, उसके खरीदने से परहेज करती हैं. वह सभी चार रिस्क नियमों को फॉलो करती हैं, जिसमें पोर्टफोलियो वोलैटिलिटी, इंडिविजुअल स्टॉक वोलैटिलिटी, बेटा और साइज है. इसी वजह से उनका पोर्टफोलियो सेफ और अधिक रिटर्न बनाकर देने में सफल हो पाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…