बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए तहसीलवार अधिकारियों के नंबर जारी, जिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए तहसीलवार अधिकारियों के नंबर जारी, जिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 29 जुलाई 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए तहसीलवार अधिकारियों के नंबर जारी किए गए है। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में सूचना के साथ ही उस तहसील के अधिकारियों से भी मदद ली जा सकती है। जिसमें तहसील रायगढ़ में नायब तहसीलदार गिरीश निम्बालकर मोबा.नंबर 7999907939 पर प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में सूचना दे सकते है। इसी तरह पुसौर तहसील में प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय मोबा.नं.73893-60406, तहसील खरसिया में प्रभारी तहसीलदार शिवकुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715, तहसील घरघोड़ा में प्रभारी नायब तहसीलदार विकास जिंदल मोबा.नं.70009-47541, तहसील तमनार में तहसीलदार ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738, तहसील लैलूंगा एवं मुकडेगा में प्रभारी नायब तहसीलदार रश्मि पटेल मोबा.नं.70676-74660, तहसील धरमजयगढ़ में प्रभारी तहसीलदार भोजकुमार डहरिया मोबा.नं.62673-23260 तथा तहसील छाल व कापू में तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा को मोबा.नं.79873-00466 पर संपर्क कर सूचना दे सकते है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, कंट्रोल रूम 07762-223750 पर दे सकते है सूचना
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, बाढ़ आपदा राहत शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जनसमस्या निवारण शिविर पहले दिन आए 130 आवेदन, 83 आवेदन का मौके पर ही निराकरण
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…| व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माता सीता…- भारत संपर्क