बिलासपुर में नर्स ने की खुदकुशी, कमरे में मिली लाश- भारत संपर्क

बिलासपुर में कवर्धा की रहने वाली नर्स की लाश कमरे में मिली है , जिसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। कुरदुर की रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया मरकाम गंगानगर में किराए के मकान में रहती थी। वह प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। सोमवार की रात को काम से लौटने के बाद वह अपने कमरे में थी। मंगलवार की सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खुला और वह बाहर नहीं निकली।

मकान मालिक को लगा कि वह सो रही है, लेकिन दोपहर तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहा।किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। सब की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि कमरे में रखे खाट पर युवती की लाश पड़ी हुई है। तुरंत इसकी सूचना नर्स के परिजनों को दी गई। अंदर बेड पर युवती की लाश पड़ी थी, जिसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को शक है कि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा। मामला खुदकुशी का लग रहा है लेकिन उसने खुदकुशी क्यों की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
The post बिलासपुर में नर्स ने की खुदकुशी, कमरे में मिली लाश appeared first on .