NZ vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ अकेले लड़े कैमरन ग्रीन, मुश्किल हालातों में … – भारत संपर्क

कैमरन ग्रीन ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक ( Photo: AFP)
100 रन के अंदर जिस टीम का पूरा का पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौच चुका हो, उस टीम की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. न्यूजीलैंड के साथ वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हालत भी कुछ ऐसी ही थी. पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 89 रन ही जुड़े थे कि स्मिथ, लाबुशेन, ख्वाजा, हेड- ये सारे बल्लेबाज आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 रन भी बनाना मुश्किल होगा. लेकिन, नंबर 4 पर खेलने उतरे कैमरन ग्रीन को बिना लड़े हथियार डालना मंजूर था. लिहाजा, उन्होंने अकेले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खूंटा गाड़ दिया और शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की ढहती पारी को संभाल लिया.
कैमरन ग्रीन ने मिचेल मार्श के साथ 5वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. इसके बाद छठे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी कैरी के साथ हुई. 35 रन सातवें विकेट के लिए ग्रीन ने स्टार्क के साथ जोड़े. वहीं 33 रन 8वें विकेट के लिए कप्तान कमिंस और नाथन लायन के साथ 9वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जो एक वक्त बिखरती दिख रही थी वो पहले दिन पर 9 विकेट पर 279 रन पर जाकर थम गई.
ये भी पढ़ें
कैमरन ग्रीन ने मुश्किल हालातों में जमाया शतक
वेलिंगटन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 279 रन रहा, जिसमें अकेले नाबाद 103 रन कैमरन ग्रीन के रहे. ग्रीन ने ये रन 16 चौकों की मदद से 155 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. मुश्किल हालातों में खेली इस बड़ी पारी से कैमरन ग्रीन ने ये भी साबित करने की कोशिश की कि वो नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से खेलने के लिए उनका दावा कितना मजबूत है.
Its taken only 3 innings & Cameron Green has proven why No 4 is his best position as a Test batter with his best Test knock ever & no surprises that the first teammate he goes up to is @stevesmith49, the man who ensured he got to bat at No 4 by deciding to open #NZvAus pic.twitter.com/bLqko2tLaW
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 29, 2024
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का मिशन
पहले दिन तो ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के उसे ऑलआउट करने के प्लान पर पानी फेर दिया. अब दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ये जरूर रहेगी कि वो अपने स्कोर को 300 तक जरूर ले जाए, जिससे वो 21 रन दूर है. चूंकि आखिरी विकेट ही बचा है इसलिए ये काम थोड़ा मुश्किल दिख रहा है पर नामुमकिन नहीं है.