आपत्तिजनक सामान, नकली बंदूक और लड़कियां… रूम में मिला फर्जी CBI अफसर, कैस… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र से कुछ दिनों पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान नाम के युवक को पकड़ा था. जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान को एक फ्लैट से दो हिंदू लड़कियों के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं, पुलिस की जांच पड़ताल में अब एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी फैजान अपने पास एक फर्जी सीबीआई अधिकारी होने का आईडी कार्ड रखा था.
फैजान को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसके फ्लैट पर दबिश देकर दो हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ा था. फैजान पर हिंदू संगठन का आरोप था कि वह हिंदू लड़कियों से देह व्यापार का काम करवाता है. वहीं, उसके बाद जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए फैजान के पास से एक फर्जी सीबीआई अधिकारी का आई कार्ड और एक एयर गन और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.
फर्जी CBI अधिकारी बनकर धूमता था फैजान
एयर गन मिलने के बाद पुलिस ने फैजान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के पास से मिले आईडी कार्ड पर फैजान पठान स्पेशल ऑफिसर सीबीआई लिखा हुआ है. इसी के साथ आईडी कार्ड पर कुछ नंबर भी लिखे हुए हैं. पुलिस का शक है कि आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर वसूली करता होगा.
ये भी पढ़ें
वेशभूषा बदलकर भी किया करता धोखाधड़ी!
शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पिछले दिनों सराफा थाना क्षेत्र में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया था. उसके पास से भी फर्जी आई कार्ड मिला था. पुलिस को आशंका है कि फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने का आइडिया फैजान को वहीं से आया होगा. पुलिस लगातार फैजान से पूछताछ कर रही है. जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपी वेशभूषा बदलकर भी धोखा धड़ी किया करता था.