अभी से देख लें ये 6 डेडलाइन, वर्ना जून में हो जाएगा नुकसान |…- भारत संपर्क

0
अभी से देख लें ये 6 डेडलाइन, वर्ना जून में हो जाएगा नुकसान |…- भारत संपर्क
अभी से देख लें ये 6 डेडलाइन, वर्ना जून में हो जाएगा नुकसान

जून के महीने में कई पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी डेडलाइन आने वाली हैं.

जून लगभग आ गया है और अगले महीने पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी कुछ अहम डेडलाइंस आ रही है. जिनके बारे में जानना आपको काफी जरूरी है. वास्तव में जूलन के महीने में स्पेशल एफडी की आखिरी तारीख आ रही है. अगर कोई इस स्पेशल एफडी में निवेश कर मोटा रिटर्न पाना चाहता है तो जून में लास्ट डेट आने से पहले कर सकता है. वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फ्री आधार कार्ड अपडेट की आखिरी डेडलाइन भी जून के अंद ही है. साथ ही डीमैट, म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन फाइल करने की डेडलाइन भी जून के महीने में ही हैं. इसका मतलब है कि जून के तहीने में 6 पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी डेडलाइन आ रही हैं. जिनके बारे में जानना काफी जरूरी है.

1. आईडीबीआई बैंक स्पेशल उत्सव एफडी

आईडीबीआई बैंक अपने उत्सव एफडी के लिए स्पेशल ब्याज दर दे रहा है. आम नागरिकों को बैंक 300 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर 7.05 फीसदी का ऑफर देता है. इस बीच, सीनियर सिटीजंस को 300 दिनों की उत्सव एफडी पर 7.55 फीसदी मिलता है.

375 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी के लिए, बैंक 7.1 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. सीनियर सिटीजंस 375 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर 7.6 फीसदी कमा सकते हैं. 444 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर, बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7.2 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.7 फीसदी ब्याज दे रहा है. फिलहाल, आप 30 जून 2024 तक आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी में निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

2. इंडियन बैंक स्पेशल एफडी

इंडियन बैंक की दो स्पेशल एफडी इंड सुप्रीम 300 डेज और इंड सुपर 400 डेज है. 300 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी के लिए, इंडियन बैंक आम जनता को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी ब्याज दे रहा है. 400 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर, इंडियन बैंक आम जनता को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8 फीसदी का ब्याज देता है. इन एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है.

3. पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी

पंजाब एंड सिंध बैंक विभिन्न टेन्योर के लिए स्पेशल एफडी प्रदान करता है. बैंक 222 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.05 फीसदी, 333 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.10 फीसदी और 444 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज देता है. स्पेशल एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2024 होगी.

4. डीमैट, म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन की डेडलाइन

म्यूचुअल फंड, डीमैट के नॉमिनेशन प्रोसेस पूरी करने की डेडलाइन 30 जून, 2024 है. पहले, बेनिफिशरी को नॉमिनेशन करने या डिक्लेरेशन के माध्यम से इससे बाहर निकलने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 थी.

5. स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक ने अपने सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्डों में से एक – स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक स्कीम में बदलाव किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए नया कैशबैक स्ट्रक्चर 21 जून, 2024 से लागू होगा.

6. फ्री आधार अपडेट

MyAadhaar साइट पर आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून, 2024 है. 14 जून, 2024 के बाद, आप अपने आधार कार्ड के लिए अपनी पहचान और पते के डॉक्युमेंट्स को अपडेट कर सकते हैं, लेकिन आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा. यदि आपका आधार 10 साल से पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं किया गया, तो यूआईडीएआई नागरिकों को उनकी डेमोग्राफिक जानकारी को रीवेलिडेट करने के लिए पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण (पीओआई/पीओए) डॉक्युमेंट्स जमा करने की सलाह दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर का विजय दशमी उत्सव संपन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सीएम कैंप कार्यालय बना उम्मीदों का आशियाना, मंदाकिनी को सुनने की झुंझलाहट…- भारत संपर्क| दोस्त सच्चा है या चापलूस…ऐसे समझें अंतर, नहीं खाएंगे धोखा| Sarangarh News: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने किया हमला, 50 से 60 लोग मधुमक्खियो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक! मासूम बेटी के साथ पिता करता था गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी बन… – भारत संपर्क