उड़ीसा की युवती का आरोप, बिलासपुर के ऑटो चालक ने होटल छोड़ने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
उड़ीसा से बिलासपुर पहुंची युवती ने ऑटो चालक द्वारा रेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बलांगीर उड़ीसा की रहने वाली यह युवती शुक्रवार को ट्रेन से बिलासपुर पहुंची थी। बिलासपुर के किसी होटल में जाने के लिए उसने ऑटो वाले से मदद मांगी। युवती के अनुसार ऑटो वाला उसे सुनसान जगह में ले गया जहां उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ रेप किया।
परेशान हाल युवती की मुलाकात वंदे भारत ट्रेन में काम करने वाले आशिक खान से हुई जो पहले उसे आरपीएफ और फिर जीआरपी ले गए लेकिन युवती को किसी तरह की मदद नहीं मिली तो फिर उसे तारबाहर थाने ले जाया गया। इधर जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग युवती की मदद करने पहुंच गए। पीड़िता ने बिलासपुर के ऑटो चालक द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस बिना मुलाहिजा और जांच के इस आरोप को मानने से इनकार कर रही है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ और मेडिकल की जा रही है, जिसके बाद ही पुलिस कुछ कहने की बात कह रही है। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब रात के अंधेरे में किसी ऑटो चालक द्वारा युवती के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया हो। अगर आरोप सच है तो फिर यह घटना महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
Post Views: 9