उड़ीसा की युवती का आरोप, बिलासपुर के ऑटो चालक ने होटल छोड़ने…- भारत संपर्क

0
उड़ीसा की युवती का आरोप, बिलासपुर के ऑटो चालक ने होटल छोड़ने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

उड़ीसा से बिलासपुर पहुंची युवती ने ऑटो चालक द्वारा रेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बलांगीर उड़ीसा की रहने वाली यह युवती शुक्रवार को ट्रेन से बिलासपुर पहुंची थी। बिलासपुर के किसी होटल में जाने के लिए उसने ऑटो वाले से मदद मांगी। युवती के अनुसार ऑटो वाला उसे सुनसान जगह में ले गया जहां उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ रेप किया।

परेशान हाल युवती की मुलाकात वंदे भारत ट्रेन में काम करने वाले आशिक खान से हुई जो पहले उसे आरपीएफ और फिर जीआरपी ले गए लेकिन युवती को किसी तरह की मदद नहीं मिली तो फिर उसे तारबाहर थाने ले जाया गया। इधर जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग युवती की मदद करने पहुंच गए। पीड़िता ने बिलासपुर के ऑटो चालक द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस बिना मुलाहिजा और जांच के इस आरोप को मानने से इनकार कर रही है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ और मेडिकल की जा रही है, जिसके बाद ही पुलिस कुछ कहने की बात कह रही है। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब रात के अंधेरे में किसी ऑटो चालक द्वारा युवती के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया हो। अगर आरोप सच है तो फिर यह घटना महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क| होली पर बिहार में अप्रिय घटना नहीं, कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा…| IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालि… – भारत संपर्क