*जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीदों को दी…- भारत संपर्क
मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज प्रातः 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट मौन धारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।