सूखे पेड़ को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अफसर, शिकायत…- भारत संपर्क

0

सूखे पेड़ को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अफसर, शिकायत दरकिनार, खतरा बरकरार

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में विशालकाय सूखे पेड़ के गिरने का खतरा बना हुआ है। पेड़ के नीचे से विद्युत आपूर्ति लाइन गुजरी हुई है। जिस पर पेड़ व उसकी डाली गिरी तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। शिकायत के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भीमसेन मंदिर प्रांगण के समीप ही एक बड़े बरगद का पेड़ है जो पूरी तरह से सूख चुका है। पेड़ के नीचे बिजली के तार और उसके आसपास मकान स्थित है। जिसके कारण वृक्ष से हमेशा जान माल का खतरा बना हुआ है। लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका सताती है। खासकर आसपास रहने वाले परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा मंदिर के सामने बड़ी स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी वह भी खराब हो चुकी है। रात के समय क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है, जिससे आने-जाने में लोगों को खासी परेशानी होती है। कोयला धानी भू-विस्थापित किसान संघ के गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने कहा कि इस समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बांकीमोंगरा को शिकायत पत्र दिया गया है। सूखे पेड़ को हटाने की जरूरत है। पेड़ के कारण जानमाल का खतरा बना हुआ है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने से अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क