अधिकारी पहुंचे राखड़ बांध के निरीक्षण करने, ग्रामीणों ने…- भारत संपर्क

0

अधिकारी पहुंचे राखड़ बांध के निरीक्षण करने, ग्रामीणों ने घेरा, समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र का राखड़ डेम नवागांव-झाबू में बनाया गया है। जो आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हवा चलते ही राखड़ उडक़र घरों तक पहुंच रहा है। सांसों में घुल रहे राखड़ से गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा और उन्होंने अधिकारियों के सामने ही जमकर नारेबाजी की।
बताया जाता है कि गुरुवार को अधिकारी राखड़ बांध के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों की माने तो जब हवा चलती है तो राखड़ उडऩे लग जाती है। जिससे भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन केवल आश्वासन देता है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाता। ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि राखड़ डेम पर पानी का नियमित छिडक़ाव किया जाए। गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई जाए। एनटीपीसी की तर्ज पर प्रभावित ग्रामीणों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पखवाड़े भर बाद भी आश्वासन पर अमल नहीं किया जाता है तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क| हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …