*बिजली बिल में सुधार के लिए घर घर में दस्तक दे रहें हैं अधिकारी,सीएम कैम्प…- भारत संपर्क

0
*बिजली बिल में सुधार के लिए घर घर में दस्तक दे रहें हैं अधिकारी,सीएम कैम्प…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर जिले के ग्रामीण अंचल में बिजली बिल की गड़बड़ी सुधारने के लिए,विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं के घर घर में दस्तक दे रहें हैं। घर में ही बिजली बिल में सुधार हो जाने से उपभोक्ता प्रसन्न नजर आ रहें हैं। कुनकुरी, दुलदुला ब्लॉक के कई ग्रामों में अधिकारी पहुंचे और प्राप्त आवेदनों, शिकायतों के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही कई शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। इसमें ग्राम पंचायत सपघरा, ग्राम बंगुरूकेला, ग्राम नोनपानी और ग्राम रेमते समेत अन्य ग्राम पंचायत शामिल है। जहां से अधिक बिजली बिल आने की शिकायत व आवेदन प्राप्त हुए थे। अब इन शिकायतों और आवेदनों का विभाग द्वारा निराकरण किया जा चुका है। जिसके बाद अब इन उपभोक्ताओं को सामान्य बिजली बिल आ रहा है। जिससे अब सभी उपभोक्ता खुश है और लगातार सभी प्रकार की शिकायतों, आवेदन पर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही कर उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कुनकुरी के ग्राम खरवाटोली उपभोक्ता श्री लोकनाथ साय जिन्होंने कुछ दिवस पूर्व अधिक बिजली बिल आने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके पश्चात प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मीटर सुधार का कार्य किया गाय। जिससे अब उन्हें सामान्य बिजली बिल आ रहा है अब उन्हें हर महीने 90-100 भुगतान करना पड़ रहा है। जो कि उनके लिए बहुत राहत की बात है। ऐसे ही अनेकों शिकायतों व आवेदनों का निवारण कर उपभोक्ताओं को राहत पहुँचाया जा रहा है। इसका सीधा फायदा सभी उपभोक्ताओं को मिला है। उल्लेखनिय हेै कि जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया में स्थित सीएम कैम्प में जिले के अलग अलग गांव से लोगों ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए,सुधार कराने का अनुरोध किया था। कैम्प के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने यह अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिजली बिल सुधारने के लिए अधिकारी शिविर लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं के घर घर में दस्तक दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क